पूर्व विधायक का पुत्र ट्रैक्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार !

0
1362
फाइल फोटो।
  •   पन्ना जिले के अमानगंज थाना का मामला

पन्ना।(www.radarnews.in) जिले में चोरों की बढ़ती सक्रियता के चलते आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। विगत दिवस अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम झरकुआ से एक ट्रैक्टर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था। थाना पुलिस ने चोरी की इस घटना का तत्परता से 48 घण्टे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है। आम चर्चा है, पुलिस ने चोरी के आरोप में गुनौर (अमानगंज) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के पुत्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि शिवचरन पिता छवलाल अहिरवार 45 साल निवासी झरकुआ ने गुरुवार 24 फरवरी को अमानगंज थाना में लिखित आवेदन पत्र दिया था कि मेरा पावरट्रैक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी-35-एए-3683 कीमत करीब 4 लाख रुपए कोई अज्ञात आरोपी चुरा ले गया है। इस घटना पर थाना अमानगंज में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। चोरी की घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर झरकुआ गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर  कड़ाई से पूंछतांछ की। पुलिस का दावा है कि उक्त युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ट्रैक्टर चोरी कर मुगरहा हार में छिपा कर रखा है। आरोपी से चोरी गए ट्रेक्टर को जप्त कर पुलिस ने उसे न्यायालय पेश किया है।