* बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी, कटर मशीन व औजार जब्त, आरोपी गिरफ्तार
* मकान किराए पर लेकर आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा संचालित कर रहा था अवैध कारोबार
पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सागौन की तस्करी और अवैध फर्नीचर निर्माण के कारोबार पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पा रहा है। वन विभाग के द्वारा कभी-कभार की जाने वाली कार्रवाई के चलते सागौन माफिया के हौसले बुलंद हैं। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सागौन माफिया बेख़ौफ़ अंदाज में शहर के अंदर खुलेआम अवैध तरीके से सागौन फर्नीचर बनाने का कारखाना संचालित कर रहे हैं। आज उत्तर वन मंडल पन्ना की टीम ने शहर के धाम मोहल्ला में स्थित कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के मकान पर छापा मारकर वहां संचालित सागौन फर्नीचर बनाने का अवैध कारखाना पकड़ा है। आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा उनके मकान को किराए पर लेकर वहां अवैध फर्नीचर बनाने का काम करता था। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में सागौन की चिरान, अर्धनिर्मित फर्नीचर, सागौन सिल्ली, कटर मशीन (मिनी आरा मशीन) व औजार जब्त किये हैं। इस कार्रवाई के बाद से सागौन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
आरोपी ने किराए पर लिया था मकान
उत्तर वन मंडल पन्ना के नवागत डीएफओ गर्वित गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना के धाम मोहल्ला में सागौन का अवैध फर्नीचर कारखाना संचालित होने की सूचना मिली थी। इसे गंभीरता से लेते हुए रविवार 5 मार्च 2023 को सुबह करीब 10 बजे विश्रामगंज रेंजर मनोज सिंह बघेल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम को कार्रवाई करने के लिए भेजा गया था। टीम के द्वारा जुगुल किशोर जी मंदिर चौराहा के नजदीक स्थित एक मकान में दबिश देकर वहां संचालित अवैध फर्नीचर कारखाने पर छापामार कार्रवाई की गई है।
उक्त मकान कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष भास्कर देव बुंदेला का बताया जा रहा है। जिसे नरेन्द्र विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति ने किराये पर लिया था। जहां पूर्णतः अवैध तरीके से मिनी आरा मशीन लगाकर सागौन और दूसरी इमारती लकड़ी से फर्नीचर तैयार करवाया जा रहा था। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भास्कर देव बुंदेला ने अपने मकान को फर्नीचर निर्माता नरेन्द्र विश्वकर्मा को बकायदा किरायानामा के जरिए किराए पर दिया था। किरायानामा को दिनांक 25 फरवरी 2023 को नोटरी अधिवक्ता के द्वारा पंजीकृत किया गया था। मालूम होकि कांग्रेस नेता ने अपनी कई अचल संपत्तियों (मकानों) को किराये पर दे रखा है।
एक लाख से अधिक की सागौन जब्त
अवैध फर्नीचर कारखाने से वन विभाग की टीम ने मिनी आरा मशीन (कटर मशीन), सागौन का अर्धनिर्मित फर्नीचर, सागौन सिल्लियां, सागौन चिरान और फर्नीचर बनाने में उपयोग होने वाले औजार जब्त किए हैं। सागौन फर्नीचर का अवैध कारखाना संचालित करने के आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा 45 वर्ष निवासी धाम मोहल्ला पन्ना को वन विभाग की टीम ने मौके से गिरफ्तार किया है। इस दौरान उत्तर वन मंडल पन्ना के डीएफओ गर्वित गंगवार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध फर्नीचर कारखाने का मुआयना किया और कार्रवाई कर रहे वन अमले का आवश्यक मार्गदर्शन किया। जप्तशुदा सागौन एवं मशीनरी आदि को वन विभाग के वाहनों से परिवहन कर तुरंत विश्रामगंज रेंज कार्यालय लाया गया। जहां नापजोख करने के बाद जब्त सागौन की कुल मात्रा 1.360 घनमीटर बताई गई है। इसका अनुमानित बाजार मूल्य एक लाख लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है। डीएफओ श्री गंगवार ने बताया कि, आरोपी नरेन्द्र बगैर लाइसेंस लिए फर्नीचर बनाने का कारोबार कर रहा था। उसने मिनी आरा मशीन लगाने की अनुमति भी वन विभाग से नहीं ली थी। विश्रामगंज रेंज कार्यालय में आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा के विरुद्ध वन अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।
वन अपराधों की रोकथाम के लिए बनाई रणनीति
उत्तर वन मंडल पन्ना के डीएफओ गर्वित गंगवार ने एक सवाल के जबाव में बताया, वन अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक रणनीति तैयार की गई। हम अपने मैदानी अमले व मुखबिर तंत्र को भी अधिक से अधिक सक्रिय और सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। वन और वन्यजीवों से संबंधित अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ताकि वन अपराधों पर प्रभावी अंकुश लग सके।
Breaking News MP : पन्ना में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के मकान में वन विभाग ने छापा मारकर सागौन फर्नीचर का अवैध कारखाना पकड़ा। मकान को किराए पर लेकर नरेन्द्र विश्वकर्मा संचालित कर रहा था अवैध कारोबार। बड़ी मात्रा सागौन चिरान, अर्धनिर्मित फर्नीचर, कटर मशीन व औजार जब्त किए। pic.twitter.com/tNsmDi8AME
— Radar News (@RadarNews4) March 5, 2023