* आंबेडकर की पुण्यतिथि पर संविधान की रक्षा करने की ली शपथ
* आदिवासी दलित अल्पसंख्यक महासंघ के बैनर तले हुआ आयोजन
पन्ना। (www.radarnews.in) भारत को अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने और फिर देश के निर्माण में अविस्मरणीय-अतुल्यनीय योगदान देने वाले महापुरुषों महात्मा गांधी, डॉ. राममनोहर लोहिया, पंडित जवाहर लाल नेहरू, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर आदि में सबसे बड़ी समानता उनका उद्देश्य था, समतावादी समाज की रचना करना। इसके लिए संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के द्वारा संविधान में अनेक प्रावधान किए गए। ताकि कानून और संविधान के समक्ष सभी नागरिक एक सामान हों। लेकिन पिछले कुछ सालों में बाबा साहब के संविधान पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, सावरकर और गोडसे के अनुयायी राष्ट्रपिता बापू के हत्यारे की मानसिकता वाले लोग संविधान में संशोधन के जरिए कमजोर तबकों को मिले हक़-अधिकार छीनकर पूंजीपतियों को और अधिक शक्ति संपन्न बनाने का मंसूबा रखते हैं। इसलिए हमें संविधान की रक्षा को लेकर कहीं अधिक सजग-सतर्क रहने की जरुरत है। यह आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजा पटैरिया ने लगाए हैं।
वे मंगलवार 6 दिसंबर को पन्ना जिले के पवई क़स्बा में आदिवासी-दलित-अल्पसंख्यक महासंघ बुंदेलखंड/ महाकौशल के तत्वाधान में आयोजित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री राजा पटैरिया ने कहा कि, जो लोग हमेशा ही बाबा साहब के विचारों और उनके संविधान के विरोधी रहे हैं वे आजकल राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए मंच से बाबा साहब का गुणगान करते नहीं थकते। जबकि इनके काम बाबा साहब के मूल्यों-आदर्शों के ठीक विपरीत है। ऐसे तत्वों की चालाकी देश भलीभांति समझ चुका है। श्री पटैरिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आव्हान करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा करना मौजूदा परिस्थितियों में उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इनकी रही उपस्थिति
पवई के आंबेडकर पार्क में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे अरुणपाल सिंह बुंदेला, जिला पंचायत सदस्य मंमता शर्मा, धीरेन्द्र लटौरिया, अजय श्रीवास्तव, गोलूजैन, महमूद खान, गुमान यादव, सेवा लाल पटेल, ध्रुव लोधी, मनीषा आदिवासी, सुधा विश्वकर्मा, जीवनलाल सिद्धार्थ, जीतेन्द्र जाटव, रामकुमार कबीरपंथी, धीरेंद्र वर्मा, कन्हैया वंशकार, राहुल अहिरवार ने बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। पुण्यतिथि सह विचार गोष्ठी कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद बाल्मीकी की सभी वक्ताओं ने सफल आयोजन के लिए मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गई। इस अवसर पर निधि पटैरिया ने बाबा साहब के द्वारा महिला अधिकारों के लिए किये गए कानूनी प्रावधानों पर केंद्रित गीत प्रस्तुत कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसे सभी उपस्थितों ने जमकर सराहा। अंत में आभार प्रदर्शन शंभू अहिरवार ने किया। इस अवसर पर रोहनी उपाध्यक्ष, अजयपाल, चेनसिंह राठौर झिरमिला सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे। जसविंद राठौर बिसानी और अर्जुन कट्टी अस्वस्थ होने के बाद भी दर्जन भर साथियों सहित इस कार्यक्रम में शामिल हुए।