अजयगढ़ – रडार न्यूज़ पूर्व कैबिनेट मंत्री कमलनाथ को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने पर अजयगढ़ के कांग्रेसजनों ने सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट के तत्वाधान में एवं दिवंगत कांग्रेस नेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. देवीदयाल पाठक स्मारक संस्थान के विशेष सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोगियों के नेत्रों का परीक्षण नेत्र सहायक विकास त्रिपाठी ने किया। मोतियाबिन्द से पीड़ित रोगियों को निःशुल्क वाहन द्वारा निःशुल्क आॅपरेशन के लिये जानकी कुण्ड नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट भेजा गया। नेत्र रोगियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. देवीदयाल स्मारक संस्थान के अध्यक्ष श्रीराम पाठक ने स्वल्पाहार करा कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने से पूरे प्रदेश के कांग्रेसजनों में उत्साह एवं हर्ष का संचार हुआ है। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग, रामेश्वर प्रसाद खरे, मोहम्मद महमूद, आशीष जड़िया, बंटी गोस्वामी, विक्की शिवहरे, देशराज पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।