* शिकार की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र वन्य प्राणी सुरक्षा एवं रेस्क्यू प्रबंधन का वनकर्मियों को दिया प्रशिक्षण
पन्ना।(www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले संरक्षित एवं सामान्य वन क्षेत्र से टाइगर समेत दूसरे वन्य जीवों शिकार की हैरतअंगेज घटनाएं लगातार सामने आ रहीं है। शिकार की घटनाओं की प्रभावी रोकथाम को लेकर आज पन्ना के स्मृति वन दक्षिण वन मंडल एवं उत्तर वन मंडल के कर्मचारियों का संयुक्त प्रशिक्षण का आयोजन वन्य प्राणी की सुरक्षा एवं रेस्क्यू प्रबंधन के विषय में किया गया। प्रशिक्षण में रेस्क्यू विशेषज्ञ विवेक पगारे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
