* गमछा-रुमाल और दुपट्टा का भी कर सकते हैं उपयोग
भोपाल।(www.radarnews.in) देश के दूसरे राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी अब घर से बाहर निकलने पर को मॉस्क/फेस पहनना होगा। राज्य शासन ने प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति के लिये घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर निकलते समय मॉस्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य किया है। सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने आदेश जारी कर कहा है कि बिना मॉस्क/फेस कवर के सार्वजनिक स्थल पर जाना एपिडेमिक एक्ट का उल्लंघन माना जायेगा तथा संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
