पुलिस महानिरीक्षक को पर्यावरण मित्र टीम ने भेंट किया तुलसी का पौधा

0
156
पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा को उमरिया जिले के युवाओं की टीम ने औषधि तुलसी का पौधा भेंट किया।

*     आईजीपी ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी युवा टीम की अनूठी पहल को सराहा

*    चर्चा कर साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा विषय पर दी ज्ञानवर्धक जानकारी

शहडोल। (www.radarnews.in) पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से उमरिया जिले के युवाओं की टोली द्वारा शहडोल जोन पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police) अनुराग शर्मा को औषधि तुलसी का पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री शर्मा ने युवा टीम की पौधा भेंट कार्य की सराहना करते हुए कहा कि, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह अनूठी पहल है।
उन्होंने युवाओं से साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के विषय में चर्चा कर जागरूक किया। सायबर फ्राड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा कि मोबाइल यूज़र्स को सायबर क्राइम पर सजग और जागरूक रहने की ज़रूरत है। पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि पौधे भेंट करने के पीछे अत्यधिक पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण व संवर्धन का संदेश देना है, वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति को दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए। औषधि तुलसी का पौधा भेंट करते पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, प्रेरणा तिवारी, अंकित गौतम उपस्थित रहे।