नवमी पर नामाकंन | पन्ना विस के लिए बृजेन्द्र प्रताप और भरत मिलन ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र

0
780
पन्ना विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी अशोक अवस्थी के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी बृजेन्द्र प्रताप सिंह।

*    जिले के गुनौर एवं पवई विधानसभा क्षेत्र के लिए एक भी नामांकन फार्म जमा नहीं हुआ

शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के तहत नाम निर्देशन-पत्र जमा करने के दूसरे दिन सोमवार 23 अक्टूबर को पन्ना जिले में दो नामाकंन पत्र जमा हुए। शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी (महानवमी) के पावन अवसर पर जिले के पन्ना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी बृजेन्द्र प्रताप सिंह और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी भरत मिलन पाण्डेय द्वारा रिटर्निंग अधिकारी अशोक अवस्थी के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा किए गए।
पन्ना विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी अशोक अवस्थी के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी भरत मिलन पाण्डेय।
अभ्यर्थियों ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए चार व्यक्तियों की उपस्थिति में अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। जिले के अन्य 2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गनौर एवं पवई के लिए अभी तक कोई भी नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया। मंगलवार 24 अक्टूबर को शासकीय अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे। अब बुधवार, 25 अक्टूबर को नाम निर्देशन-पत्र जमा होंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर तक जमा किए जाएंगे।