थाना प्रभारी का स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई

0
1193
पुलिस थाना अजयगढ़ आयोजित विदाई समारोह में निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर को भावभीनी विदाई देते हुए पुलिस स्टॉफ।

*    निरीक्षक हरि सिंह बोले- “अजयगढ़ क्षेत्र के लोगों से मिले प्रेम-स्नेह को कभी भुला नहीं पाऊंगा”

 विदाई समारोह में पत्रकार और पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in)  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर का स्थानांतरण शासन ने विगत दिनों सतना जिले के कर दिया था। जिसके चलते गुरुवार 03 अगस्त को अजयगढ़ थाना भवन में एक समारोह आयोजित कर निरीक्षक हरि सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। इस गरिमामयी सादे समारोह के प्रारंभ में श्री ठाकुर को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात थाना पुलिस स्टॉफ़ की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह स्वरूप राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
विदाई समारोह के मौके पर हरि सिंह ठाकुर ने कहा कि, अजयगढ़ क्षेत्र के लोगों से मुझे जो प्रेम-स्नेह, सहयोग और सम्मान मिला है मैं उसे कभी भूल नहीं पाऊंगा। अजयगढ़ में सेवाकाल के दौरान हमेशा यह महसूस करता रहा कि मैं अपने गृहनगर में परिवार के सदस्यों के साथ हूँ। यहां मिले अपार स्नेह और सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। विदाई की बेला पर भावुक होते श्री ठाकुर ने विनम्रतापूर्वक कहा, मेरी सेवा में कहीं कोई कमी रह गई हो, भूलवश मैंने कोई गलती कर दी हो या फिर दायित्व के निर्वाहन के दौरान मेरे कारण आपको परेशानी हुई हो तो उसके लिए कृपया मुझे क्षमा कर दें। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए थाना स्टॉफ को पूरी कर्मठता के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा कि शासकीय सेवा में तबादला होना एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है, लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं जहां भी रहूंगा आप लोगों से सदैव जीवंत सम्पर्क बनाए रखूंगा।

आमजन के साथ संवाद और संबंध को बनाए रखा

विदाई समारोह में निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अजयगढ़ एसडीओपी कल्याणी बरकड़े।
कार्यक्रम में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अजयगढ़ कल्याणी बरकड़े ने अपने उद्बोधन में स्थानांतरित निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर की कार्यप्रणाली और व्यक्तित्व की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। श्रीमती बरकड़े ने कहा कि, थाना प्रभारी के तौर पर ठाकुर का कार्यकाल बेहतर रहा। और इस सफलता का श्रेय आमजन के साथ उनके सतत संवाद एवं मधुर संबंधों को जाता है। पुलिस अधिकारी के रुप में अपराधों की प्रभावी रोकथाम, कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए जहां आपने आवश्यक सख़्ती बरतने में कोई समझौता नहीं किया तो वहीं परेशानी से जूझ रहे आमजन की हर संभव मदद को लेकर वे हमेशा तत्पर और संवेदनशील नज़र आए। एसडीओपी ने बताया, थाना स्टॉफ के साथ भी श्री ठाकुर का व्यवहार परिवार के मुखिया की तरह रहा है।

जनसेवा के प्रति रहे समर्पित

विदाई समारोह में स्थानीय पत्रकार रिजवान खान व हरकिशोर वाजपेई ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए टीआई हरि सिंह ठाकुर को जनसेवा के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा सहृदयी एवं धार्मिक स्वाभाव वाला नेकदिल इंसान बताते हुए उनकी सराहना की। उल्लेखनीय है कि अजयगढ़ थाना के प्रधान आरक्षक आइमत सेन का स्थानांतरण अजयगढ़ से देवेन्द्रनगर थाना होने पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भी भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में स्थानीय लोग व अजयगढ़ पुलिस थाना का स्टॉफ उपस्थित रहा।