
मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिर्फ छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा। जबकि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को तो वहीं मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होंगे। जबकि राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी अर्थात इन राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को ही घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी को तीन बार अपने संबंध में विज्ञापन देने होंगे और राजनीतिक दलों को भी बताना होगा कि उन्होंने ऐसे लोगों को क्यों चुना। इसके अलावा राजनीतिक दलों को यह सूचना देनी होगी कि चुनाव लड़ने के लिए उन्हें धन कहां से मिले। अब राजनीतिक दलों को डिजिटली यह रिपोर्ट देनी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हर 2 किलोमीटर के दायरे में मतदान केन्द्र होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने पाँचों राज्यों के सभी वोटर्स से विशेषकर युवाओं, महिलाओं एवं शहरी मतदाताओं आव्हान किया है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।