बुजुर्ग हैं गौरवशाली धरोहर, उनका सम्मान करना ही हमारी संस्कृति: ब्रह्माकुमारी

0
154

  गौरवपूर्ण वृद्धावस्था और सम्मानित जीवन अभियान का पूर्व मंत्री मेहदेले ने किया शुभारंभ

पन्ना। (www.radarnews.in) मूल्यनिष्ठ आदर्श समाज निर्माण के पुनीत कार्य में संलग्न प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग द्वारा गौरवपूर्ण वृद्धावस्था और सम्मानित जीवन अभियान चलाया जा रहा है। आज पन्ना में इस महत्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन की पूर्व मंत्री एवं बुंदेलखंड की कद्दावर नेत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले द्वारा एक गरिमामयी कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर श्रीमती साधना अवस्थी पूर्व प्राचार्य, मंजू लता जैन एडवोकेट, श्रीमती निशा जैन पूर्व प्राचार्य, कैलाश सोनी पूर्व योजना अधिकारी शिक्षा विभाग, हरगोविंद सोनी, राजेश मेहदेले, गणेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बुजुर्गों को सिर्फ अपनों की आत्मीयता चाहिए

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सीता बहनजी ने अभियान के महत्व और उद्देश्य के संबंध में बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ के समाज सेवा प्रभाग एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के बीच 3 साल के लिए एमओयू साइन किया गया है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं उनका सम्मान करना ही हमारी संस्कृति है, यह हमारे घर की समाज की शोभा हैं। इनकी सोच पुरानी है लेकिन कहते हैं जितनी चीज पुरानी होती है उतनी ही अच्छी होती है। उनकी सोच अनुभव की खान है, तो सदा हमें उनका सम्मान और आदर करना चाहिए। सभी छोटे,बड़ों को भी यह सीखना चाहिए बुजुर्गों के लिए सुख-सुविधाओं की आवश्यकता नहीं है, उन्हें अपने बेटों, बेटियों बहू और नाती, पोतों की आत्मीयता की आवश्यकता है। उनके हाथ में जब अपने बच्चों का हाथ स्पर्श करता है तो उसे किसी भौतिक सुविधाओं से नहीं मापा जा सकता। बहनजी ने कहा कि, दादा-दादी के साथ बच्चों का जो प्रेम पूर्वक भावनात्मक संवाद होता है उसकी कल्पना वही कर सकते हैं जो संयुक्त परिवार में जीते हैं आज संयुक्त परिवार का विघटन हो रहा है हमें समाज की चेतना को जागृत करने की जरूरत है। ऐसे अभियानों से लोगों में गौरवपूर्ण वृद्धावस्था को सम्मानित जीवन की प्रेरणा मिलेगी।

.. तो प्रेमपूर्ण होगा परिवार का माहौल

पूर्व मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुश्री कुसुम मेहदेले ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के अभियान और आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित जनों से सीता बहनजी की बातों को अपने जीवन में धारण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे समाज में सुधार आएगा और परिवार का वातावरण प्रेमपूर्ण बनेगा। कार्यक्रम में अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके पूर्व ब्रह्माकुमारी बहनजी ने सभी अतिथियों को बैच एवं तिलक लगाकर एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।