शीतलहर का असर | स्कूलों के समय में कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया परिवर्तन, गलन भरी सर्दी को देखते हुए जारी किए आदेश

0
446
सांकेतिक फोटो।

*     नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव व्यवस्था के दिए निर्देश

पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पिछले चार दिनों से तापमान में गिरावट और शीतलहर के चलते पड़ रही गलन भरी सर्दी ने ठिठुरन बढ़ा दी है। कड़ाके की सर्दी से जनजीवन खासा प्रभावित है। हड्डियों को कपां देने वाली इस ठण्ड में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित सभी विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। बुधवार 4 जनवरी 2023 से आगामी आदेश तक सुबह 9:30 बजे के पहले विद्यालयों का संचालन नहीं होगा। उक्तादेश जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त स्कूल में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक लागू होगा। इनमें सीबीएससी बोर्ड से संबद्ध स्कूल भी शामिल हैं। परीक्षाएं निर्धारित समय-सारणी के अनुसार यथावत संपन्न होंगी।

गर्म कपड़ों और कम्बल की व्यवस्था करें

कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने वर्तमान शीतलहर के दृष्टिगत सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पंचायत सीईओ को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में अलाव व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद और बेसहारा व्यक्तियों की परेशानी और शीतलहर से बचाव के लिए बस स्टैण्ड, चैराहों, मंदिरों के आस-पास तथा अधिक जनसमुदाय एकत्रित होने वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सहित जरूरमंद लोगों को गर्म कपड़ों और कम्बल की व्यवस्था करें। इसके अलावा रात्रि में खुले स्थानों पर सोये व्यक्तियों को शीतलहर से बचाव की व्यवस्था भी की जाए।

शीतलहर से बचाव करें और सतर्क रहें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्हीएस उपाध्याय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्हीएस उपाध्याय ने शीतलहर से बचाव के लिए सलाह जारी की है। उन्होंने बताया कि अनावश्यक यात्रा न करें एवं घरों के अंदर रहें। छोटे बच्चों, वृद्धजनों एवं दिव्यांगों को शीतलहर के दौरान विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है। बहुत लंबे समय तक बंद कमरों में आग जलाकर या रूम हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलने के कारण मृत्यु तक होने का खतरा हो सकता है, इससे सतर्क रहें। शारीरिक तापमान को नियंत्रित रखने के लिए गर्म तरल पदार्थों का सेवन करते रहें एवं विटामिन सी का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सके। मदिरापान से शारीरिक तापमान घटता है, अतः इससे बचें। गर्म कपड़ों की परतों द्वारा शरीर को ढंक कर रखें। अल्पताप की स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार करें, स्थिति गंभीर होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें।