रिमझिम गिरे सावन : मानसून ने बिखेरी मुस्कान, नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा

0
351
पन्ना जिले में स्थित बृहस्पति कुण्ड का विहंगम दृश्य। (फ़ाइल फोटो)

*    तापमान में गिरावट आने से उमस भरी गर्मी से मिली राहत, सूखती फसलों को मिला नया जीवन

*    पन्ना जिले में जून माह से अब तक 512.9 मिलीमीटर औसत बारिश हुई

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से मानसून की बेरुखी के चलते भीषण उमस और गर्मी से बेहाल मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के लोगों के लिए अगस्त महीने का आगाज़ राहत लेकर आया है। पिछले तीन दिनों से लगी सावन की झड़ी के चलते समूचे जिले रुकरुक लगातार कर बारिश का दौर जारी है। फ़लस्वरुप अच्छी बारिश होने से एक ओर जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल गई है वहीं दूसरी तरफ अन्नदाता किसानों की उम्मीदों की फसल को नया जीवन मिल गया है। पानी के आभाव में खेतों में तेज़ी से सूखतीं फसलें बादलों की मेहरबानीं लहलहा उठी हैं। तीन दिनों से जारी बारिश को कृषि के जानकार खरीफ फसलों के लिए खासकर धान के लिए अमृत वर्षा बता रहे है। मानसून ने अन्नदाता किसानों के चिंता में डूबे-मुरझाए हुए चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है।
फ़ाइल फोटो।
लगातार बारिश के चलते पन्ना जिले के नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। कई नालों के उफान पर होने से कुछ आंचलिक मार्गों में थोड़े समय के लिए आवागमन बाधित होने की ख़बरें भी मिल रहीं है। निचले स्थानों पर जल भराव होने की जानकारी मिली है। बहरहाल थोड़ी-बहुत असुविधा के बावजूद जिले के लोग मानसून के सक्रिय होने से काफी खुश नजर आ रहे हैं। लोगों की ख़ुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, अनेक युवा तथा परिवार सहित लोग मानसून का आनंद लेने बारिश में भीगते-मस्ती करते नदी-नालों के उफान एवं जलप्रपात के सम्मोहित करने वाले नज़ारे देखने के लिए पहुँच रहे हैं। हालांकि कुछ लोग परफ़ेक्ट सेल्फी या रील बनाने के चक्कर में खुद को खतरनाक जोखिम में भी डाल रहे है।

आज रैपुरा में सर्वाधिक बारिश दर्ज़

पन्ना जिले में आज वर्षामापी केन्द्र रैपुरा में सर्वाधिक वर्षा 202.3 मिलीमीटर दर्ज की गई है। पन्ना में 67.4 मिलीमीटर, देवेन्द्रनगर में 126, गुनौर में 89.3, अमानगंज में 72.3, पवई में 150, सिमरिया में 185.1, शाहनगर में 104.2 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा अजयगढ़ में 27 मिलीमीटर दर्ज की गई है। इसी प्रकार 1 जून से 3 अगस्त तक की अवधि में जिले में 512.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। उक्त अवधि में पन्ना में 587 मिमी, देवेन्द्रनगर में 651.4, गुनौर में 485.2, अमानगंज में 462.6, पवई में 576, सिमरिया में 535.2, शाहनगर में 417.1, रैपुरा में 503.5 तथा अजयगढ़ में 398.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।