* पन्ना के नजदीक घटित अप्रत्याशित घटना का वीडियो हुआ वायरल
* आरोपियों की पुनः गिरफ़्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दी जा रही दबिश
पन्ना।(www.radarnews.in) उत्तर वन मण्डल पन्ना की विश्रामगंज रेन्ज अंतर्गत वन अपराधों की रोकथाम को लेकर परिक्षेत्राधिकारी नितिन राजौरिया के नेतृत्व में मैदानी वन अमला पूरी तरह सजग और सक्रिय नजर आ रहा है। वन्य जीवों के अवैध शिकार सहित अन्य वन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार 24 फरवरी को सरकोहा बीट अंतर्गत वन भूमि में अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने के मामले में वनकर्मियों के द्वारा दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। वनकर्मी दोपहर के समय जब अतिक्रमणकारियों को पन्ना लेकर आ रहे थे तभी दबंग युवक धीरू पिता गोविंद यादव निवासी सरकोहा ने रास्ता रोक लिया। गाली-गलौंज करते हुए दबंग युवक वनकर्मियों की हिरासत से दोनों आरोपियों को छुड़ाकर ले गया। निहत्थे वनकर्मियों ने इस अप्रत्याशित घटना का वीडियो बनाया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार 24 फरवरी को बीट सरकोहा ए वन कक्ष क्रमांक पी- 333 के परिक्षेत्र सहायक काशी प्रसाद अहिरवार एवं वनरक्षक आदेश चौधरी क्षेत्र के भ्रमण पर थे। इस दौरान वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर रहे गंगू पिता तांतू कुशवाहा निवासी सरकोहा एवं कमलेश पिता टांगी आदिवासी निवासी कल्याणपुर को वनकर्मियों के द्वारा चेतावनी देते हुए रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन अवैध निर्माण बंद न करने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण जारी किया गया। वनकर्मी दोनों आरोपियों को सरकोहा ग्राम से पन्ना स्थित विश्रामगंज रेन्ज कार्यालय लेकर आ रहे थे। तभी पन्ना के नजदीक महर्षि विद्या मंदिर के सामने दबंग युवक धीरू पिता गोविंद यादव निवासी सरकोहा बीच रास्ते में मोटर साइकिल लगाकर वनकर्मियों को रोक लिया। धीरू यादव गाली-गलौंज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर निहत्थे वनकर्मियों की अभिरक्षा से आरोपी कमलेश आदिवासी व गंगू कुशवाहा को जबरन छुड़ाकर ले गया।
इस अप्रत्याशित घटनाक्रम की वनकर्मियो द्वारा परिक्षेत्र कार्यालय में सूचना दी गई। आनन-फानन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज हमराही बल के साथ महर्षि विद्या मंदिर के पास पहुंचे साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। वन अमले के द्वारा अपराधियों को पुनः गिरफ्तार करने के उद्देश्य से ग्राम सरकोहा में संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। वन अपराध प्रकरण की समस्त कार्रवाई करने के बाद आरोपियों को वनकर्मियों की अभिरक्षा से जबरन छुड़ा ले जाने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कोतवाली थाना पन्ना में आवेदन किया गया है।