* पन्ना जिले देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र की घटना
रमेश अग्रवाल, देवेन्द्रनगर (पन्ना)।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुखौर में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। सनसनीखेज हत्याकाण्ड के बाद से ग्राम गुखौर में माहौल तनावपूर्ण बना है। देवेन्द्रनगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला पंजीबद्ध करते हुए फरार आरोपी भूपेन्द्र कुशवाहा पिता स्वर्गीय शिवचरण कुशवाहा निवासी ग्राम गुखौर की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 7 दिसम्बर को गुखौर ग्राम में रात करीब 8:30 अर्जुन कुशवाहा पिता बृजलाल कुशवाहा 23 वर्ष की रिश्ते के भाई भूपेन्द्र कुशवाहा पिता स्वर्गीय शिवचरण कुशवाहा से जमीनी-जायदाद को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर चचेरे भाई भूपेन्द्र ने अर्जुन के ऊपर फायर कर दिया। कट्टे से निकली गोली सीधे अर्जुन कुशवाहा के पेट में जा धंसी। लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे अर्जुन को मृत समझकर आरोपी भूपेन्द्र मौके से भाग निकला।
