कोरोना अपडेट : पन्ना जिले में 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जिसमें 4 एक ही परिवार के सदस्य, कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 67 हुए

0
898
सांकेतिक फोटो।

* पन्ना के संक्रमित युवक की पत्नी, दो बच्चों और साली की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य होने के बाद एक बार फिर नए पॉजिटव मरीज मिलने से एक्टिव केस की बढ़ने लगी है। आज जिले में कोरोना के छः नए मरीज मिले हैं। जिसमें चार व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं। ये सभी जिला मुख्यालय पन्ना के रहने वाले है। जबकि दो मरीज शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत मिले हैं। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 67 हो गई है। अब तक 58 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से अपने घर जा चुके हैं। यानी जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या महज 9 है। और ये सभी जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन में भर्ती हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 17 जुलाई को पन्ना में कुमकुम टॉकीज के पीछे बेनीसागर मोहल्ले में रहने वाले 28 वर्षीय युवक के सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कुछ समय पूर्व उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से लौटे इस युवक के संक्रमित पाए जाने पर इसके प्रथम सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के रूप में परिवार के सदस्यों एवं पन्ना के ही रानीगंज मोहल्ले में स्थित इसके ससुराल पक्ष के लोगों के सैम्पल जांच हेतु लिए गए थे। और शुक्रवार को ही शहर के इन दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया था।
डॉ. एल. के. तिवारी, सीएमएचओ पन्ना।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल. के. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 18 जुलाई की शाम को 210 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें आज 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष सभी निगेटिव आई है। शुक्रवार को कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए पन्ना के बेनीसागर मोहल्ला निवासी युवक की पत्नी, दो बेटों एवं साली की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आने की खबर से हड़कम्प मच गया। जबकि युवक के ससुराल पक्ष के तीन रिश्तेदारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पन्ना जिला मुख्यालय में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ एक ही परिवार के चार व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह शहर के उक्त परिवार के कुल पांच सदस्य अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सांकेतिक फोटो।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डॉ. एल. के. तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दो केस शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत मिले हैं। जिसमें कल्दा पठार के श्यामगिरी गांव में रहने वाले 35 वर्षीय युवक और ग्राम महगवां घाट निवासी 57 वर्षीय प्रौढ़ महिला जांच में कोरोना संक्रमित निकली है। कोरोना संक्रमित सभी नए मरीजों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना के कोविड केयर वार्ड में भर्ती कराया गया है। आज छः नए मरीजों की पुष्टि के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 67 हो चुकी है। जिले में कोरोना की टेस्टिंग का ग्राफ बढ़ने से आने वाले दिनों में पॉजिटिव केस की संख्या में इजाफा होने की सम्भावना जताई जा रही है।