कोरोना संकट : नगरीय क्षेत्रों में लगने वाले हाट-बाजार पर लगी रोक ! व्यापारियों की बैठक में कोरोना की रोकथाम एवं जागरूकता पर चर्चा

0
767
  • नोवल कोरोना वायरस हवा से नहीं, सम्पर्क से फैलता है : डाॅ. तिवारी

  • कलेक्टर बोले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग आवश्यक

पन्ना। (www.radarnews.in) वैश्विक महामारी बन चुके नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय व्यापारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं जागरूकता फैलाने के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सभी को एक साथ सम्मिलित प्रयास करने होंगे। इससे बचने के लिए स्वयं को सावधानी बरतने के साथ दूसरे लोगों में जागरूकता लानी होगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी सर्दी-जुखाम, खांसी से पीडित हर व्यक्ति कोरोना वायरस से पीडित नही हो सकता। हमारे प्रदेश में अभी तक कोरोना से संबंधित कोई भी संदेहस्पद मरीज प्राप्त नही हुआ है। हमारे पडोसी राज्यों में कोरोना से संबंधित मरीजों का पाया जाना हमारे लिए भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। यह बीमारी एक-दूसरे को हवा से नही फैलती। बीमारी कोरोना वायरस से पीडित व्यक्ति की खांसी से निकलने वाले कफ के छीटों से फैलती है। यह छीटे एक मीटर की दूरी तक रखी वस्तुओं को संक्रमित कर देती हैं। इसलिए हमें इससे बचाव करने की आवश्यकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने की आवश्यकता नही है। यदि व्यक्ति को किसी तरह की आशंका है तो रूमाल का उपयोग नाक और मुंह को ढकने के लिए करें। हांथों को दिन में कई बार साबुन से धोए। उन्होंने यह भी बताया कि जिन व्यक्तियों के शरीर में रोकप्रतिरोधक क्षमता का अभाव होता है उन व्यक्तियों में यह वायरस तेजी से असर करता है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग अपने संस्थान में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को साबुन से हांथ धोकर अंदर प्रवेश की व्यवस्था करें। इसके लिए दुकान के बाहर पानी, साबुन एवं टावेल रखें। रह ग्राहक को समझाईश दें कि वह हांथ धोकर ही दुकान में आए। दुकान पर भीड़ इकठ्ठी होने से रोके। इसी प्रकार पेट्रोल पम्प मालिक एक साथ भीड इकठ्ठी करके ईधन न दें। एक-एक कर लोगों को ईधन उपलब्ध कराएं। उन्होंने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि जिले में जितने भी बैंकों के एटीएम स्थापित हैं उन एटीएम पर रहने वाले गार्ड मशीन को सेनेटाईजर करने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे डीटाल और रूई रखें एक ग्राहक के उपयोग करने के बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन एवं की बोर्ड को साफ करें।
उन्होंने बैठक में उपस्थित खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकानों पर स्थापित मशीनों से राशन कार्ड धारकों की वायोमेट्रिक मशीन से पहचान करने के उपरांत हर बार मशीन को रोगाणु मुक्त करने की व्यवस्था की जाए। दुकानों पर हितग्राहियों के मध्य 3 मीटर की दूरी बनाई जाए। वृद्ध एवं बीमार व्यक्तियों की पृथक से लाईन लगाई जाए। दुकान पर भीड इकठ्ठी न होने दें।
उन्होंने निर्देश दिए कि सब्जी मंडी, गल्ला मंडी में भीड़ इकठ्ठी होने से रोकने के लिए राजस्व अधिकारी नगर सैनिकों एवं स्वयं सेवकों का सहयोग प्राप्त करें। नगरीय क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार 31 मार्च 2020 तक नहीं लगाए जाएं। इसी प्रकार ऐसे स्थानों पर चयन किया जाए जहां भीड़भाड़ होती है वहां पर भी भीडभाड को रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।