आपत्तिजनक टिप्पणी मामला: आक्रोशित कुर्मी-क्षत्रिय समाज ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

0
248
कुर्मी-क्षत्रिय समाज को अपमानित करने के विरोध स्वरूप पन्ना कलेक्ट्रेट परिसर में समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी-प्रदर्शन किया।

*     आरोपी मुरारी पाण्डेय के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग

*     कार्रवाई न होने पर सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी

पन्ना।(www.radarnews.in) सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक युवक द्वारा कुर्मी-क्षत्रिय समाज को अपमानित करते हुए घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्व के कृत्य पर कुर्मी-क्षत्रिय समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। जिसकी बानगी गुरुवार को पन्ना में देखने को मिली। आरोपी युवक के विरुद्ध तत्परता से कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर कुर्मी-क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी-प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कुर्मी समाज ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं समेत राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तार करने मांग की गई। जातिगत विद्वेष फ़ैलाने से जुड़े इस गंभीर मामले में शीघ्रता से कठोर कार्रवाई न होने पर मध्य प्रदेश कुर्मी-क्षत्रिय समाज ने सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

क्या है पूरा मामला

ज्ञापन के अनुसार, यह मामला 30 नवंबर 2025 को वायरल हुए एक वीडियो से जुड़ा है। आरोप है कि वीडियो में मुरारी पाण्डे पिता भगवत शरण उर्फ झुन्नी पाण्डे निवासी ग्राम मड़िया (संदई) तहसील एवं थाना रहली, जिला सागर ने करीब 6–7 मिनट के वीडियो में कुर्मी-क्षत्रिय समाज को निशाना बनाते हुए कथित रूप से कई बार जातिगत गालियां दी और बेहद अपमानजनक टिप्पणियां की। वीडियो में समाज के महापुरुषों के प्रति भी अत्यंत ही आपत्तिजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद से मध्य प्रदेश समेत पूरे देश के कुर्मी-क्षत्रिय समाज में गहरा रोष व्याप्त है।

एमपी में उपजा जबरदस्त तनाव

आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पन्ना में कुर्मी-क्षत्रिय समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा।
कुर्मी-क्षत्रिय समाज को अपमानित करने एवं जातिगत विद्वेष फैलाने की मंशा से जानबूझकर विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद से मध्यप्रदेश में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित है। विशेषकर बुंदेलखंड अंचल में कुर्मी समाज के लोग जगह-जगह सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार 4 दिसंबर को पन्ना जिला मुख्यालय में कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। सभी ने मेहनतकश एवं प्रगतिशील कुर्मी-क्षत्रिय समाज को अपमानित करने वाले कृत्य को घोर निंदनीय करार दिया है। कुर्मी-क्षत्रिय समाज के प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामभगत पटेल ने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली इस घटना को गंभीरता से लेकर आरोपी युवक को एनएसए के तहत तत्काल गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा की स्थिति में हमें सड़कों पर उतरने और धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

जातिगत अपमान बर्दाश्त नहीं

राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कुर्मी-क्षत्रिय समाज ने आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई न होने की सूरत में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
खजुराहो संसदीय क्षेत्र के पूर्व बसपा प्रत्याशी कमलेश भाई पटेल ने पत्रकारों से चर्चा में साफ़ शब्दों में कहा कि, जातिगत अपमान, समाज के महापुरुषों के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि, सत्ताधारी दल का संरक्षण प्राप्त कुछ लोग बहुजन समाज की एकता से बौखलाए हुए हैं। इनकी कुंठा-बैचेनी बहुजन समाज के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी के रूप में सामने आ रही है। जिससे समाज में नफरत और आक्रोश फ़ैल रहा है। पूर्व सैनिक एवं ओबीसी महासभा के पन्ना विधानसभा अध्यक्ष परशराम पटेल ने आरोपी मुरारी पांडेय के कृत्य की कड़ी निंदा है। उन्होंने मांग की है आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष रामभगत कुशवाहा, एडवोकेट प्रमोद पटेल, एडवोकेट शैलेष विश्वकर्मा, संजय पटेल, शंकर पटेल, कमलेश पटेल बाबाजी, नंदकिशोर पटेल, नंदकिशोर अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कुर्मी-क्षत्रिय समाज तथा अन्य समाज के लोग शामिल रहे।