* राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आंबेडकर की प्रतिमा को किया नमन
* पन्ना में गांधी चौक से आंबेडकर चौक तक निकाला गया पैदल मार्च
पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सेन के संयोजन में लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया गया दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक की मौजूदगी में कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पैदल मार्च शुरू किया और कुमकुम टॉकीज होते हुए आंबेडकर चौक पहुंचे बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे गौरतलब हो कि 20 मार्च 2020 को कमलनाथ द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया गया था तभी से इस दिन को कांग्रेस लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाती है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने इस अवसर पर कहा की कमलनाथ जी ने लोकतांत्रिक मूल्यों आदर्शवादी सिद्धांतों और नैतिकता के उच्च मापदंडों को मानते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया जिसको मौजूद सभी पार्टी के नेताओं ने दोहराया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, शिवजीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र शुक्ला, डीके दुबे, जिला संगठन मंत्री पवन जैन, कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीश खान, दीपक तिवारी, शशिकांत दीक्षित, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सेन, मनीष मिश्रा, रेहान मोहम्मद, वैभव थापक, अक्षय तिवारी, जीवनलाल सिद्धार्थ, पुरुषोत्तम जड़िया, पहलाद यादव, भूपेंद्र सिंह, श्रीमती सुप्रिया बुंदेला, पूनम मिश्रा, राज बहादुर पटेल, अनुपमा खरे, कदीर खान, पहलाद यादव, राहत अली, राजा बाबू पटेल, नरेंद्र विश्वकर्मा, सौरभ गौतम, हिमांशु प्रताप सिंह, लोकेंद्र यादव, मुन्नीलाल बंशकार, रामदास जाटव, रोशन खान, राम प्रसाद वर्मा, राजेंद्र वर्मन, सुलेमान खान, सरदार सिंह यादव, सुरेश अहिरवार, रमेश कुमार, अनुज श्रीवास,सुनील अवस्थी, बीएन जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।