नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और सह प्रभारी को दिखायेंगे ताकत
पन्ना। रडार न्यूज विधानसभा चुनाव से काफी पहले टिकिटें घोषित करने की कवायद के तहत् कांग्रेस नेतृत्व ने मध्यप्रदेश की प्रत्येक सीट से साफ-सुथरी छवि के जिताऊ उम्मीदवार मैदान में उतारने के लिए दावेदारों की टोह लेनी शुरू कर दी है। प्रदेश के शीर्ष नेता भी अपने-अपने स्तर पर गोपनीय तरीके से इस महत्वपूर्ण काम में जुटे है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह की एकता यात्रा के बाद अब नेता प्रतिपक्ष अजय राहुल न्याय यात्रा लेकर सोमवार 11 जून की रात्रि पन्ना पहुंच रहे है। वहीं इसी दिन शाम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी का पन्ना आगमन हो रहा है। घोषिततौर श्री त्रिपाठी सर्किट हाऊस में विधानसभावार टिकिट के दावेदारों से मुलाकात करेंगे। न्याय यात्रा के पन्ना जिले में दो दिसवसीय कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार और मंगलवार को तीनों विधानसभा सीटों से दावेदार नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और श्री त्रिपाठी के समक्ष पूरे दमखम के साथ टिकिट को लेकर अपनी दावेदारी पेश करेंगे। नेताओं ने इसके लिए वृृहद स्तर पर तैयारियां भी कर रखी है। न्याय यात्रा के स्वागत् के बहाने और मंचीय कार्यक्रमों में सम्मलित होकर टिकिट के दावेदार प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को रिझाने की कोशिश करेंगे। उधर सर्किट हाउस में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी विधानसभावार टिकिट के दावेदारों से भेंटकर उनकी दावेदारी के आधार, क्षेत्र के जातीय समीकरण, विपक्षी दलाेें के संभावित उम्मीदार एवं उनकी स्थिति, दावेदारों की योग्यता, कांग्रेस के जीत के समीकरण आदि का आंकलन करेंगे। यानि अगले दो दिन कांग्रेस के दावेदारों का मेगा शो पन्ना में दिखाई देगा। मजेदार बात यह है कि साढ़े चार साल तक संगठनात्मक कार्यक्रमों से दूर रहे नेता भी टिकिट को लेकर खासे सक्रिय हो गये है। अपना जनसमर्थन दिखाने के लिए टिकिट के दावेदारों ने गांवों से अपने परिचितों, रिश्तेदारों व समर्थकों की भीड़ बुलाई है। टिकिट की दौड़ मेें शामिल नेता अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकलकर बाजी मारने के लिए हर दांव आजमा रहे है, लेकिन इसमें जीत किसकी होगी यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। फिलहाल टिकिट वितरण की कवायद से शुरू होने से कांग्रेस में सियासी हलचल तेज हो गई।
Hello there! Do you know if they make any
plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to get
my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
If you know of any please share. Many thanks! I saw similar art here: Coaching
I am extremely impressed along with your writing abilities and also with the layout on your weblog. Is that this a paid subject matter or did you customize it yourself? Anyway stay up the excellent high quality writing, it’s uncommon to peer a nice weblog like this one today. I like radarnews.in ! Mine is: Lemlist