खोरा में खुला कॉलेज, 50 साल बाद पूरी हुई मांग

0
194
पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के खोरा ग्राम में फीता काटकर नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ करते हुए खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह।

*       महाविद्यालय की सौगात मिलने से सुलभ होगी उच्च शिक्षा : बृजेन्द्र

*       खनिज मंत्री ने खोरा में नवीन शासकीय महाविद्यालय का किया शुभारंभ

मुस्तकीम खान, अजयगढ़/पन्ना। (www.radarnews.in) खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि ग्राम खोरा में नवीन शासकीय महाविद्यालय के शुभारंभ से आसपास क्षेत्र के कई ग्रामों के छात्र-छात्राओं को आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। वर्ष 1972 से खोरा में महाविद्यालय स्थापना की क्षेत्रवासियों की लंबित व बहुप्रीतिक्षित मांग अब पूर्ण हो गई है। महाविद्यालय में सभी संकायों की पढ़ाई होगी। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने शिक्षक दिवस के मौके पर मंगलवार 5 सितंबर को खोरा के शासकीय छात्रावास भवन में महाविद्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।

कॉलेज के 6 हेक्टेयर भूमि आरक्षित

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 15 एकड़ में कॉलेज का स्वयं का भवन बनकर तैयार होगा। महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिए 6 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है। कॉलेज में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टॉफ की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर एवं अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा, खोरा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.पी. अहिरवार सहित एसडीएम सत्यनारायण दर्रो उपस्थित थे। खोरा में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रीयजनों ने कॉलेज की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण होने पर हर्ष जताया और कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया। युवाओं द्वारा भी रैली निकालकर मंत्री का स्वागत-अभिवादन किया गया।

70 विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण

खोरा ग्राम में नवीन शासकीय महाविद्यालय के शुभारंभ की शिला पट्टिका का अनावरण करते हुए खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह।
मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणानुसार गत दिनों कई स्थानों पर शासकीय महाविद्यालयों की स्वीकृति प्रदान की गई थी, किन्तु खोरा महाविद्यालय जनता की मांग पर स्वीकृत करवाया गया है। 50 वर्ष पुरानी मांग के पूर्ण होने से लोगों को बड़ी सौगात मिली है और नागरिकों में कॉलेज संचालन से हर्ष की लहर व्याप्त है। महाविद्यालय में वर्तमान सत्र से ही 70 विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।
मंत्री श्री सिंह ने खोरा में जल संसाधन विभाग के 3 करोड़ 58 लाख रूपए लागत राशि की सुहावा बैराज योजना और 4 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 5.80 किलोमीटर लम्बाई की खोरा-सुहावा मार्ग का भूमिपूजन भी किया। सुहावा बैराज से 210 हेक्टेयर जमीन में किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में पक्की सड़क बनवाई जाएगी। सुहावा और धूनी आश्रम में रपटा निर्माण की मांग भी पूरी की गई है।

छतैनी-बृजपुर मार्ग के अंश भाग का होगा निर्माण

पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के खोरा ग्राम को 50 साल बाद नवीन शासकीय महाविद्यालय की सौगात मिलने पर क्षेत्रीय विधायक एवं खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का स्वागत करते हुए क्षेत्रवासी।
कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्राम छतैनी में छतैनी-बृजपुर सड़क का भूमिपूजन किया। 6.30 किलोमीटर लम्बाई की यह सड़क 8 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी। इससे छतैनी-बृजपुर-पहाड़ीखेरा तक आवागमन आसान होगा। ग्राम नत्थूपुरवा में सुदूर सड़क योजना अंतर्गत नत्थूपुरवा-बाबूपुर मार्ग तथा पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन और चंदौरा में भी कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।