* स्व सहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा, हस्तनिर्मित उत्पाद खरीदे
पन्ना।(www.radarnews.in) कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने आज स्थानीय टाउन हॉल में लगे तीन दिवसीय आजीविका हाट में सपरिवार पहुंचकर सहभागिता की। कलेक्टर ने धर्मपत्नी के साथ परिसर में लगे उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण किया और स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित विभिन्न उत्पादों की सराहना की। महिलाओं से संवाद कर उनके कला कौशल की सराहना की।
आजीविका मेला में हस्तनिर्मित उत्पाद क्रय कर व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया और सभी नागरिकों से आजीविका हाट में सपरिवार एवं बच्चों के साथ शामिल होने का आग्रह किया। इस मौके पर जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक प्रमोद शुक्ला, ओमप्रकाश सोनी, कमल श्रीवास्तव तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्टॉफ उपस्थित रहा।