समर्पित संस्था प्रमुख अनुराग शर्मा को कलेक्टर ने किया सम्मानित

0
475
स्वयंसेवी संस्था समर्पित के प्रमुख अनुराग शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र एवं समीप खड़े पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना।
पन्ना।(www.radarnews.in) वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान वालेंटियर के रूप में कार्य करने पर समर्पित संस्था के प्रमुख अनुराग शर्मा को पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किया गया। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री मिश्र ने कोरोना महामारी के नियंत्रण में वालेंटियर के रूप में सराहनीय योगदान देने वाले युवा सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग शर्मा को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्ताक्षर से जारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पन्ना के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि, कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान युवा सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग शर्मा एवं उनकी टीम के सदस्य सूर्यप्रताप सिंह, विकास मिश्रा, रेशु मिश्रा के द्वारा पन्ना विकासखंड के ग्रामीण अंचल में लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक कर बड़ी तादाद में मास्क वितरित किए थे। कोरोना माहमारी की दूसरी लहर के दौरान अनुराग ने वालेंटियर के रूप में प्रशासन के साथ मिलकर इस आपदा के नियंत्रण में सराहनीय कार्य किया है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग शर्मा को सम्मानित किए जाने पर उनके परिचितों, मित्रों और नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।