स्वच्छता की जगाई अलख | विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, स्टूडेंट्स को वितरित की स्वच्छता किट

0
644

हीरा खनन परियोजना मझगवां में ‘स्वच्छता सप्ताह’ सम्पन्न

मझगवां। रडार न्यूज    इस्पात मंत्रालय के तत्वावधान में और ‘राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना में दिनांक 24 से 31 अगस्त, 2018 तक ‘स्वच्छता सप्ताह’ सम्पन्न हुआ । शुक्रवार 31 अगस्त, 2018 को आयोजित ‘स्वच्छता सप्ताह पुरस्कार वितरण-सह-समापन समारोह’ में परियोजना प्रबंधन समिति के सदस्य उप महाप्रबंधक एमएंडएस के. चंद्रशेखर, उप महाप्रबंधक कार्मिक बी. के. माधव और उप महाप्रबंधक खनन डी. मैति ने विविध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संघों के महामंत्री समर बहादुर सिंह और शहजाद खान, डीएव्ही स्कूल के शिक्षक एवं स्टूडेंट्स, शासकीय माध्यमिक शाला, हिनौता के शिक्षक और छात्र-छात्रायें उपस्थित थे । स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत परियोजना परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया । विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए डीएव्ही स्कूल सहित समीपवर्ती शासकीय माध्यमिक शाला, हिनौता में विविध प्रतियोगिताओं सहित जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया तथा समीपवर्ती शासकीय शालाओं के स्टूडेंट्स को ‘स्वच्छता किट’ वितरित किया गया ।