सामाजिक भेदभाव का प्रतीक मनुस्मृति को जलाकर संविधान बचाने लिया संकल्प

0
120
पन्ना के अंबेडकर चौक पर मनुस्मृति की प्रतियों को आग के हवाले करते आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारी।

* आजाद समाज पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की अगुवाई में अंबेडकर चौक पर हुआ प्रदर्शन

पन्ना।(www.radarnews.in) आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन पन्ना के तत्वाधान में गुरुवार 25 दिसंबर 2025 को अंबेडकर चौक में मनुस्मृति दहन दिवस मनाया गया। शाम के समय आयोजित हुए इस सांकेतिक प्रदर्शन में बहुजन समाज के लोगों द्वारा मनुस्मृति (मनु विधान) की प्रतियां जलाई गईं।
इस आयोजन की पृष्ठभूमि बताते हुए आजाद समाज पार्टी पन्ना के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शैलेष विश्वकर्मा ने कहा कि आज ही के दिन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा सन 1927 में काले कानून अर्थात मनुस्मृति का लाखों लोगों की उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से दहन किया था और समाज में समरसता पैदा करने का संकल्प लिया था। इसी तारतम्य में प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को मनुस्मृति दहन दिवस मनाया जाता है। श्री विश्वकर्मा ने बताया, मनुस्मृति को एक ऐसा ग्रंथ माना जाता है, जो सामाजिक भेदभाव और असमानता को बढ़ावा देता रहा है। इसी के विरोध और सामाजिक न्याय की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मनुस्मृति दहन दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान में निहित समानता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेना तथा बहुजन समाज को एकजुट कर उनके सामाजिक उत्थान की दिशा में विचार-विमर्श करना रहा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सार्वजनिक रूप से मनुस्मृति का दहन कर संविधान की रक्षा की प्रतिज्ञा ली। इसके उपरांत शाम 7 बजे धरमसागर तालाब के समीप स्थित निषादराज भवन में एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बहुजन समाज के सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक उत्थान को लेकर रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी, ओबीसी महासभा एवं भीम आर्मी एकता मिशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से आजाद समाज पार्टी से शैलेष विश्वकर्मा एडवोकेट, नंदकिशोर अहिरवार एडवोकेट, कमलेश वर्मा एडवोकेट, बृजेश रैकवार, सतीश यादव एवं सुनील टाइगर जिलाध्यक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन पन्ना, नत्थू सिंह यादव (पूर्व सरपंच दरेरा), देवू सिंह गौड़, रामेश्वर कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।