
* खनिज मंत्री ने अजयगढ़ के मझगांय ग्राम में किया निर्माण कार्य का भूमिपूजन
* 60 फुट ऊंचाई वाले पुल निर्माण के पूर्ण होने में लगेगा डेढ़ वर्ष का समय
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के मझगांय ग्राम में केन नदी के बिलहरी घाट पर बनने वाले पुल का भूमिपूजन किया। अजयगढ़-बरियापुर क्षेत्र को छतरपुर जिले से जोड़ने वाले इस पुल के निर्माण से खजुराहो, छतरपुर एवं महोबा की दूरी कम होने के साथ ही लोगों का आवागमन आसान होगा। यह बात खनिज मंत्री ने भूमिपूजन के अवसर पर कही। इस कार्यक्रम में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र सहित पुल निर्माण एजेंसी सेतु निगम के मुख्य अभियंता, नगर परिषद अजयगढ़ की अध्यक्ष सीता गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
बाढ़ के दौरान बाधित नहीं होगा आवागमन
