
* पन्ना के श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में 28 फरवरी तक प्राप्त कर सकेंगे दर्शन
* आध्यात्मिक प्रवचन में बताया जाएगा शिव जयंती महोत्सव और महाशिवरात्रि का महत्व
पन्ना। (www.radarnews.in) महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय द्वारा नगर के श्री जुगल किशोर जी मंदिर प्रांगण में द्वादश ज्योतिर्लिंगम (बारह ज्योतिर्लिंगों) की भव्य झांकी सजाई गई है। झांकी का शुभारंभ सोमवार 24 फरवरी की सुबह एक गरिमामयी कार्यक्रम में हुआ। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी, ब्रह्माकुमारी संस्था पन्ना की प्रमुख सीता बहिनजी सहित ब्रह्माकुमारी संस्था पन्ना से जुड़े भाई-बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों की अनूठी झांकी के दर्शन कर आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। श्रद्धालुओं ने झांकी के आयोजन को लेकर ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की सराहना की है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जिन शिव परमात्मा के दर्शन के लिए देश के अलग-अलग स्थानों की मीलों दूर की तीर्थ यात्रा करनी पड़ती है, उनके दर्शन अपने शहर में एक ही स्थान पर प्राप्त होना बहुत ही गौरव और सौभाग्य की बात है।

ब्रह्माकुमारी संस्था पन्ना की प्रमुख सीता बहिनजी ने बताया कि श्री जुगुल किशोर जी मंदिर प्रांगण में सोमवार 24 फरवरी से लेकर शुक्रवार 28 फरवरी 2025 तक चलने वाली झांकी में श्रद्धालु प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 तक भव्य द्वादश ज्योर्तिलिंगम दर्शन प्राप्त कर सकेंगे। इस अवधि में प्रतिदिन रात्रि में 8 बजे से आध्यात्मिक प्रवचन होंगे। जिसमें परमात्मा शिव के अवतरण और महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया जाएगा।
