* पन्ना में आगजनी प्रभावित गरीब दलित परिवार की बढ़ी मुश्किलें
* जिस कमरे में सामान रखा था वहां भगवान के मंदिर में जलाया था दीपक
* बंद कमरे से धुआँ उठता देखकर पड़ोसी ने दी आग लगने की जानकारी
मनीष सारस्वत, रोहित रैकवार- पन्ना। (www.radarnews.in) शहर के धाम मोहल्ला में रहने वाले एक दलित परिवार की बेटी के विवाह से पहले उसकी गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पाई-पाई जोड़कर और उधार लेकर खरीदे गए सामान के जलने से पीड़ित परिवार काफी दुखी व चिंता में डूबा हुआ है। बेटी के विवाह का पूरा सामान जलने से मानों उनके ऊपर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। इनकी चिंता इस बात को लेकर है कि वे पहले से तय तिथि में बेटी का विवाह अब कैसे कर पाएंगे ? क्योंकि दूर के रिश्तेदारों व परिचितों को वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र (कार्ड) भेजा जा चुका है।

पन्ना के धाम मोहल्ला निवासी फल विक्रेता बिहारी जाटव के घर पिछले कुछ दिनों से चहल-पहल बढने के साथ उत्साह व ख़ुशी का माहौल था। दरअसल, उनकी बेटी पिंकी के विवाह की तारीख़ जो नजदीक आ रही थी। पिंकी का विवाह 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के मौदहा में होना तय हुआ है। बेटी के लिए सुयोग्य वर की तलाश करने के बाद बिहारी जाटव व परिवार के अन्य सदस्य बड़े अरमानों के साथ उसे ख़ुशी-ख़ुशी विदा करने के लिए विवाह की आवश्यक तैयारियों में जुट गए।
