विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 : तीन राज्यों में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत, मोदी की गारंटी पर मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने जताया भरोसा

0
555

*    मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के आशीर्वाद से दो तिहाई से ज्यादा बहुमत

*    राजस्थान में बदला राज, जनता ने कायम रखा रिवाज

*    छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों ने चौंकाया, बीजेपी की सत्ता में वापसी

*    दक्षिण भारत में कर्नाटक के बाद तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत

भोपाल। (www.radarnews.in) पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार के नतीजे घोषित हो चुके हैं। हिंदी भाषी उत्तर भारत के तीन प्रमुख राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड बहुमत मिला है। तीनों ही राज्यों की जनता ने मोदी की गारंटी पर अपना भरोसा जताया है। भाजपा को मिली बंफर जीत का अनुमान लगाने में सभी एग्जिट पोल फेल साबित हुए हैं। खासकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत ने सबको चौंका दिया है। देश की ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस को हिन्दी हार्टलैण्ड में करारी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस के लिए सिर्फ एक अच्छी खबर तेलंगाना से आई है। दक्षिण भारत में कांग्रेस ने कर्नाटक के बाद तेलंगाना में जीत दर्ज कराई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकलकर ऐतिहासिक जीत हांसिल की है। तेलंगाना में कांग्रेस भी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव परिणाम के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं। जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 66 सीटों पर जीत दर्ज कराई है। एमपी में एक सीट भारत आदिवासी पार्टी को मिली है। राजस्थान में 115 सीटों पर भाजपा का कमल खिला है, यहां कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई है। राजस्थान की 13 सीटें अन्य के खाते में गई हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने सबको चौंकाते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। 54 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए हैं, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी सिर्फ 35 सीटें जीती हैं। छत्तीसगढ़ में एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिली है।
बहरहाल, तेलंगाना में कांग्रेस मौजूदा मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के हाथ से सत्ता छीनने में सफल हो गई है। चुनाव परिणाम में कांग्रेस बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है। कांग्रेस उम्मीदवार 64 सीटों पर तथा BRS के प्रत्याशियों ने 39 सीटों पर जीत दर्ज कराई है। तेलंगाना में कुल 119 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 46 सीट है। तेलंगाना में भाजपा को 8, एआईएमआईएम 7 और सीपीआई को 1 सीट मिली है।