भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव परिणाम के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं। जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 66 सीटों पर जीत दर्ज कराई है। एमपी में एक सीट भारत आदिवासी पार्टी को मिली है। राजस्थान में 115 सीटों पर भाजपा का कमल खिला है, यहां कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई है। राजस्थान की 13 सीटें अन्य के खाते में गई हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने सबको चौंकाते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। 54 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए हैं, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी सिर्फ 35 सीटें जीती हैं। छत्तीसगढ़ में एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिली है।