
* अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर डाइट पन्ना में आयोजित हुआ कार्यक्रम
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया गया। इसी क्रम में 8 सितंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण पन्ना के तत्वाधान में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समारोह स्थानीय डाइट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना संघ प्रिय (IAS) के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। जिसमें प्राचार्य शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना हरि शंकर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना सूर्य भूषण मिश्रा ने की। प्राचार्य श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में साक्षरता की आवश्यकता एवं महत्ता के बारे में सारगर्भित विचार व्यक्त किए। साथ ही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में शामिल सभी विभागों से, राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में अपना योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा मिश्रा, डाइट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे, डीपीसी पन्ना अजय कुमार गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पन्ना श्री मिश्रा एवं सहायक यंत्री अरविंद सिंह गौर ने अपने विचार व्यक्त किये।
