ठेकेदार के घर हुई चोरी के मामले में आया नया मोड़, चोरी गई बंदूक खेत की फेंसिंग में लटकी मिली

0
463
ठेकेदार के घर से चोरी हुई बंदूक खेत की फेंसिंग पर टंगी मिलने पर स्थल का मुआयना करते हुए देवेंद्रनगर थाना प्रभारी निरीक्षक हरवचन कुड़ासे।
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना में ठेकेदार के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। पकड़े जाने के डर से अज्ञात चोर चुराई गई बंदूक व कारतूस को एक खेत की फेंसिंग में टांग गए। लेकिन नकदी रुपए, सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य सामान अपने साथ ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद बंदूक को बरामद कर लिया। चोरी की सनसनीखेज वारदात के 5 दिन बाद अज्ञात शातिर चोरों को गिरफ्तार करना तो दूर पुलिस अभी तक उनका सुराग नहीं लगा सकी। इस घटना ने बाद से ककरहटी चौकी क्षेत्र के वाशिंदे अत्यंत ही चिंतित और भयभीत है। दरअसल, लोगों को यह भय सता रहा है कि, शातिर चोर अपना अगला निशाना उन्हें बन सकते हैं। इस डर के कारण लोगों का दिन का चैन और रात की नींद गायब है।
जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले देवरीगढ़ी ग्राम में शनिवार 5 अप्रैल 2025 की देर रात लगभग 1 से ढाई बजे के बीच अज्ञात चोर ठेकेदार जीतेन्द्र सिंह यादव के घर से नकदी रुपए, सोने-चांदी के गहने, लाइसेंसी राइफल मय छह कारतूस समेत कुल 15 लाख रुपए का सामान चुरा ले गए थे। चोरी की वारदात को देर रात अज्ञात बदमाशों ने जिस वक्त अंजाम दिया उस समय यादव परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरों में गहरी नींद में सो रहे थे। महज डेढ़ घण्टे के अंदर अज्ञात बदमाश दो कमरों के ताले काटने के बाद अंदर रखी गोदरेज अलमारी का लॉक तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के आभूषण, 315 बोर की लाइसेंसी राइफल, 3 सुटकेश और एक पेटी चुरा ले गए। लेकिन किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लग सकी। रात्रि में ढाई बजे ठेकेदार जीतेन्द्र सिंह के छोटे भाई अर्जेंद्र सिंह यादव जब टॉयलेट जाने के लिए उठे तो घर के दरवाजे खुले देखकर दंग रह गए थे। उन्होंने आवाज लगाकर परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और फिर तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी थी।
बंदूक से अज्ञात चोरों के फिंगर प्रिंट संकलित करने के लिए उसे सावधानीपूर्वक उठाते हुए फोरेंसिक टीम के सदस्य।
पुलिस चोरों की तलाश में जुटी ही थी कि इस बीच मामले में मंगलवार 8 अप्रैल की सुबह उस समय नया मोड़ आ गया जब देवरगढ़ी गांव के बाहर ककरहटी-देवेन्द्रनगर मार्ग किनारे स्थित जगत सिंह यादव के खेत की फेंसिंग में चोरी हुई बंदूक टंगी मिली। ठेकेदार जीतेन्द्र सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में देवेंद्रनगर थाना प्रभारी, ककरहटी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रतिराम प्रजापति समेत पन्ना से फोरेंसिक टीम के सदस्य भी वहां पहुँच गए। माना जा रहा है कि पकड़े जाने के डर से अज्ञात चोर बंदूक छोड़ गए। फोरेंसिंक टीम ने स्थल से सावधानीपूर्वक फिंगर प्रिंट संकलित किए, डॉग स्कावड को स्थल निरीक्षण कराया गया साथ ही स्थल की वीडियोग्राफ़ी-फोटोग्राफी कर बंदूक को बरामद कर लिया।
ठेकेदार जीतेन्द्र सिंह ने बताया उनकी 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक की मैगजीन में 3 कारतूस लोड थे और बट के कवर में 3 जिंदा कारतूस रखे थे। बंदूक की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि, अज्ञात चोर ज्यादा से ज्यादा कीमती सामान चुराने के चक्कर में ठेकेदार के घर से लाइसेंसी राइफल चुरा तो ले गए लेकिन पकड़े जाने के डर से उसे छोड़ गए। इसके पूर्व पुलिस ने ठेकदार के घर से चोरी हुए 3 सूटकेश व एक पेटी को घटना के चंद घंटे बाद नजदीक स्थित खेतों से बरामद किया था। सूटकेश व पेटी खाली थे और कुछ सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था।

इनका कहना है-

‘साइबर सेल मदद से अज्ञात चोरों का सुराग लगाने के प्रयास जारी हैं साथ ही संदेही व्यक्तियों और पुराने चोरों से पूंछतांछ की जा रही है। चोरी के खुलासे के लिए हमारे प्रयास लगातार जारी है। मुखबिर तंत्र भी इस दिशा में पूरी तरह सक्रिय है। उम्मीद है हमें जल्द ही कामयाबी मिलेगी।’

– हरवचन कुड़ासे, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें-

ठेकेदार के घर से नकदी, गहने और लाइसेंसी राइफल समेत 15 लाख की चोरी