* ऐतिहासिक रथ यात्रा निकलने से पूर्व आई इस खबर ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता
* कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता
पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में प्रवासियों की वापसी के बीच कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज तीन प्रवासी व्यक्तियों के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में कोविड-19 से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 29 हो गई है। कोरोना के तीन नए मरीजों में एक केस जिला मुख्यालय पन्ना में ब्लॉक (जनपद) तिराहा के समीप मिला है। जबकि शेष दो केस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज अंतर्गत मिले हैं। जिसमें एक अमानगंज कस्बा के वार्ड क्रमाँक-7 का और एक गभोरा गाँव का रहने वाला है।

जिले में कोरोना के एक साथ तीन नए केस मिलने की खबर प्रशासनिक अधिकारियों को आज दोपहर में उस समय लगी जब शहर में कुछ ही देर बाद ऐतिहासिक रथ यात्रा निकालने वाली थी। इस चिंताजनक खबर को लेकर प्रशासन में आंतरिक खलबली मची रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डॉ. एल. के. तिवारी ने जिले में कोरोना के तीन नए केस मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच में संक्रमित निकले तीनों व्यक्ति प्रवासी हैं, फिलहाल घबराने जैसी कोई बात नहीं है, क्योंकि वे सभी क्वारंटीन हैं। उन्होंने बताया कि तीनों कोविड मरीजों के सम्बंध में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उनके सम्बंध में डिटेल बता पाऊंगा।
सूत्रों से पता चला है कि अमानगंज में मिला 28 वर्षीय नवयुवक मरीज के वार्ड क्रमांक-7 का रहने वाला है। दिनांक 19 मई को वह नोएडा से वापस अमानगंज लौटा था। एहतियात के तौर कोरोना जांच के लिए स्थानीय स्वास्थ्य अमले ने इसका सैम्पल भेजकर उसे स्थानीय छात्रावास में ही क्वारंटीन कर दिया था। मंगलवार 23 जून को दोपहर में युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर मिलने के बाद उसे इलाज के लिए पन्ना जिला चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी।

वहीं पन्ना में ब्लॉक तिराहा के समीप मिला 32 वर्षीय संक्रमित युवक अमानगंज तहसील के द्वारी ग्राम का रहने वाला है। यह युवक कुछ दिन पूर्व दिल्ली से लौटकर अपने गांव आया और फिर पन्ना स्थित अपने मायके में रह रही पत्नी के पास आ गया। प्रवासी युवक के सम्बंध में जानकारी मिलने पर पन्ना में इसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया और उसे होम क्वारंटीन कर दिया। आज जब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की भनक मोहल्ले के लोगों को लगी तो हड़कम्प मच गया। उल्लेखनीय है कि पन्ना जिला मुख्यालय में कोरोना का यह चौथा केस है। इसके पूर्व पन्ना में 19 जून को काष्ठागार के समीप निवासरत एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।





