जिला चिकित्सालय से आज डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में अजयगढ़ क़स्बा निवासी पिता-पुत्र शामिल हैं। जोकि कोरोना हॉटस्पॉट बने इंदौर से वापस लौटने के बाद जांच में संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा अजयगढ़ के ही मकरी गांव का प्रवासी श्रमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी तथा बरबसपुरा के दो व्यक्ति शामिल हैं। जिनमें एक महिला है। इसके पूर्व शनिवार 6 जून को जिले के दूरस्थ पठारी ग्राम श्यामगिरी के 22 वर्षीय कोरोना संक्रमित प्रवासी युवा श्रमिक के स्वस्थ होने पर उसे जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड से छुट्टी देकर घर भेजा गया था। स्वस्थ होकर घर लौटने वाले सभी व्यक्तियों को आगामी सात दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में होम आइसोलेशन में रहना होगा।