* करीब 40 लाख रुपये है हीरों की अनुमानित कीमत
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 111 नग हीरों की नीलामी हीरा कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि नीलामी 07 अप्रैल 2020 से प्रारंभ होकर कुल हीरों की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर चालू रहेगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया जाएगा तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी।
