बड़ी उपलब्धि : मनरेगा के प्रभावी क्रियान्वयन पर पन्ना को राष्ट्रीय पुरस्कार, जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों ने व्यक्त की प्रसन्नता

0
738
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से पुरुष्कार प्राप्त करते पन्ना के जिपं सीईओ एवं मनरेगा प्रभारी।

* जिपं सीईओ और मनरेगा प्रभारी ने दिल्ली पहुंचकर प्राप्त किया पुरुष्कार

* जिले के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को पहली बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

पन्ना। (www.radarnews.in) भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के राष्ट्रीय पुरूस्कार के.सुब्रमण्यम ऑडीटोरियम नई दिल्ली में प्रदाय किये गये। जिसके अन्तर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में मध्यप्रदेश से पन्ना जिले को प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। यह पुरूस्कार भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं भारत सरकार की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालागुरू के. एवं परियोजना अधिकारी मनरेगा संजय सिंह परिहार को भव्य समारोह में मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। मनरेगा में यह राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश में पन्ना एकमात्र जिला है।
इस समारोह में पुरूस्कार प्राप्ति हेतु कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालागुरू के. एवं परियोजना अधिकारी मनरेगा संजय सिंह परिहार को आमंत्रित किया गया था। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा अत्यावश्यक कार्य आ जाने के कारण वहां नही पहुंच सके, उनके द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नेतृत्व में 12 सदस्यीय दल पुरूस्कार प्राप्त करने हेतु दिल्ली भेजा गया।
जिले को यह राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त होने से जिले के अधिकारी-कर्मचारियों सहित ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अमले द्वारा बहुत प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है, क्योंकि जिले को ग्रामीण विकास विभाग में राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का पुरूस्कार पहली बार प्राप्त हुआ है। यह निश्चित रूप से जिले के लिये गौरव की बात है। भारत सरकार के इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश, तमिलनाडू, नागालैण्ड, सिक्किम राज्यों के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमरजीत सिन्हा, अतिरिक्त सचिव अल्का उपाध्याय, मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव उमाकान्त उमराव, मध्यप्रदेश की मनेरगा आयुक्त शिल्पी गुप्ता, संयुक्त आयुक्त मनरेगा प्रभात उइके, मीडिया अधिकारी अनिल गुप्ता सहित पूरे देश के विभिन्न राज्यों से पधारे वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।