महाराष्ट्र : उद्धव को तीनों दलों के विधायकों ने अपना नेता चुना, एक दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

0
505

* फडणवीस ने बहुमत साबित करने से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया 

* उद्धव ठाकरे को शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस ने विधायक दल का नेता चुना

मुंबई। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले ही राजनीतिक उठापटक पर पूर्ण विराम लग गया है। मंगलवार को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में शिव सेना, कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों ने उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है। वे एक दिसंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के जरिए बहुमत सिद्ध करने का आदेश दिया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार का खेल महज 80 घंटे में खत्म हो गया। ऐसे में फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले ही देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद और एनसीपी नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा।
वहीं अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट और एनसीपी नेता जयंत पाटिल डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने 23 तारीख (शनिवार) की सुबह राजभवन में शपथ ली थी। इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है, इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं।