* एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस पन्ना ने की कार्रवाई
पन्ना। रडार न्यूज कुछ दिन पूर्व सतना जिले में हुए स्कूल वाहन के भीषण हादसे के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार 1 दिसंबर को यातायात पुलिस द्वारा 15 स्कूली मैजिक और ऑटो जप्त कर आवश्यक दस्तावेज जैसे परमिट फिटनेस, प्रदूषण कार्ड, बीमा एवं ड्राईवर का लाइसेंस आदि चेक किए गए।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार स्कूली वाहन में स्पीड गवर्नर, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, बच्चों के बैठने की सीट, वाहन रंग, स्कूल का नाम, चालक का चरित्र वेरीफिकेशन संबंधी चेकिंग की गई। इन मापदंडों को पूरा ना करने वाले वाहनों को जप्त कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे, प्रधान आरक्षक सज्जन प्रसाद, आरक्षक सुनील पांडे, उमाशंकर सिह, विक्रम बागले, मनोज पटेल एवं चालक शिवराज मौजूद रहे।