
* पन्ना जिले के श्यामगिरी सत्संग में हुई झपटमारी के बाद खुला मामला
* सोशल मीडिया पर रैकी कर धार्मिक आयोजनों को करती थीं टारगेट
* आरोपियों से दो मंगलसूत्र व ईको कार जब्त
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) जिले सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामगिरी में अड़गड़ानंद स्वामी जी के सत्संग कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से मंगलसूत्र झपटने की घटना के मामले में पन्ना पुलिस ने अंतर्राज्यीय महिला गैंग की छह सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से दो सोने के मंगलसूत्र और वारदात में प्रयुक्त एक इको कार जब्त की गई है। उत्तर प्रदेश की महिला गैंग को गिरफ्तार करने की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना वंदना सिंह चौहान ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी है।
पुलिस के मुताबिक 19 जनवरी 2026 को ग्राम श्यामगिरी में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर उतरने पर भारी भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीने जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान थाना प्रभारी सलेहा निरीक्षक बलबीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में सूचना तंत्र सक्रिय किया। इसी क्रम में कल्दा पठार क्षेत्र में संदिग्ध महिलाओं की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह महिलाओं को अभिरक्षा में लिया।




