रेड लाइट एरिया के पास नाले में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी

0
379
पन्ना के देवेंद्रनगर में घटनास्थल के समीप जमा भीड़ और मौके पर मौजूद थाना पुलिस।

*   मृतक के पन्ना निवासी होने की चर्चा, पुलिस ने पहचान को लेकर नहीं की आधिकारिक पुष्टि

पन्ना।(www.radadnews.in) जिले के देवेंद्रनगर क़स्बा के बाहरी इलाके में रेड लाइट एरिया के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 39 किनारे स्थित नाले में आज सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर लोगों से पूछताछ की और वरिष्ठ अधिकारियों को शव मिलने की जानकारी दी गई। मृतक की आयु लगभग 30-32 वर्ष बताई जा रही है। घटना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात मृतक की पहचान कथित तौर पर पन्ना निवासी सेन समाज के युवक रूप में होने की जनचर्चा है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्ती (पहचान) के संबंध में पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी।
आज मंगलवार 9 दिसंबर की सुबह देवेन्द्रनगर की कंजर बस्ती में रहने वाले कुछ लोगों ने मुख्य सड़क किनारे स्थित नाले में जब एक युवक की लाश को पानी में तैरते हुए देखा तो जबरदस्त हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना देवेंद्रनगर थाना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी रामहर्ष सोनकर ने हमराही बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी देने के बाद पन्ना से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शव की फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी कर स्थल की जांच की। तदुपरांत स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच-पड़ताल में युवक की न तो आधिकारिक तौर पर शिनाख्त हो सकी और ना ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सका।

युवक को लेकर क्या है जनचर्चा

देवेंद्रनगर क़स्बा में शाम के समय अज्ञात मृतक को लेकर कई तरह की चर्चाएं रहीं। इनके अनुसार, मृतक पन्ना निवासी सेन जाति का युवक है। कथित तौर पर वह सोमवार की शाम देवेन्द्रनगर में किसी से व्यक्ति से रुपए लेने के लिए आया था। युवक की मौत को लेकर आशंका जताई जा रही है कि शायद उसने कंजर बस्ती में पहले अवैध शराब का सेवन किया और फिर वापस लौटते समय नशे की हालत में नाले गिरने से ठंडे पानी में डूबकर मर गया। युवक की मौत कैसे हुई इसका खुलासा आधिकारिक तौर पर मृतक की शिनाख्त तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होने की बात कही जा रही है।