दर्दनाक सड़क हादसा : कार और बाइक की सीधी भिड़ंत, ज्वेलरी दुकानदार की मौके पर मौत; एक गंभीर घायल

0
407

*       पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत शिकारपुरा ग्राम के समीप हुआ हादसा

पन्ना। (www.radarnews.in)  मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पवई थाना अंतर्गत शिकारपुरा ग्राम के नजदीक रविवार 26 अक्टूबर को कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत में ज्वेलरी दुकानदार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस एवं राहगीरों ने घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई पहुंचाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सड़क हादसे में ज्वेलर्स की असमय मौत होने की दुखद खबर आने के बाद से पवई समेत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
पवई क़स्बा के वार्ड क्रमांक 11 निवासी सचिन सोनी पिता स्वर्गीय सुरेश सोनी 38 वर्ष अपने मित्र अनंत राम पिता मिट्ठू लाल प्रजापति 35 वर्ष के साथ बाइक से वापस पवई लौट रहे थे। कटनी-पन्ना मार्ग पर रास्ते में शिकारपुर के समीप पहुंचें तभी सामने से आई सफ़ेद रंग की तेज रफ़्तार बेकाबू कार क्रमांक एमपी- 35 सीए- 0936 सीधी भिड़ंत हो गई। कार की ठोकर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। भीषण हादसे में अत्यंत ही गंभीर रूप से घायल सचिन सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बाइक में पीछे बैठे अनंत राम प्रजापति की हालत नाजुक बताई जा रही है। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए तुरंत पवई स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने उसे रिफर कर दिया। अनंत राम को बेहतर इलाज के लिए परिजन कटनी ले गए। सड़क हादसे पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पवई समेत क्षेत्र में शोक का माहौल

पवई में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले सचिन सोनी 38 वर्ष की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत होने की दुखद खबर साने के बाद से पवई नगर सहित क्षेत्र में शोक का माहौल है। सचिन के असामयिक निधन से पत्नी और एकमात्र 7 वर्षीय बेटी पर दुखों पहाड़ टूट पड़ा है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया, वह अपने छोटे से परिवार का मुखिया होने के साथ ही कमाने वाला अकेला सदस्य भी था। उनके माता-पिता और बड़े भाई का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। सड़क दुर्घटना में सचिन की मौत के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।