मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने ‘संगठन का सृजन’ करने चुने 71 जिला अध्यक्ष, 6 विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी

0
272
प्रतीकात्मक फोटो।

*      4 महिलाओं को भी सौंपी कमान, अनीस खान बने पन्ना जिला अध्यक्ष

भोपाल/पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत की लगभग दो माह तक चली सघन रायशुमारी की प्रक्रिया, आंतरिक सर्वे और गहन विचार-विमर्श के बाद पार्टी ने जन्माष्टमी के शुभ दिन अपने 71 नवनिर्वाचित कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी जिलाध्यक्षों की सूची में 6 विधायकों के नाम शामिल हैं । जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और ओमकार सिंह मरकाम सिंह जैसे बड़े नाम हैं। प्रदेश के 4 जिलों में कांग्रेस संगठन की कमान अब महिलाएं संभालेंगी।
अनीस खान, नव-निर्वाचित जिला कांग्रेस अध्यक्ष पन्ना।
नए जिलाध्यक्षों के चयन में कांग्रेस ने युवा नेतृत्व पर भरोसा जताकर पार्टी के अंदर-बाहर साफ़ संकेत दिया है कि अब वक्त युवाओं का है। जारी की गई सूची में धर्मेन्द्र भदौरिया को भोपाल शहर जबकि अनोखी मान सिंह पटेल को भोपाल ग्रामीण की कमान सौंपी है। ग्वालियर शहर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल जोहरे, इंदौर शहर जिलाध्यक्ष चिंटू चौकसे, इंदौर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े और पन्ना जिला अध्यक्ष अनीस खान को बनाया गया है।

इन विधायकों को सौंपी जिलों की कमान

कांग्रेस पार्टी ने अपने छह युवा विधायकों को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है। इसमें महेश परमार को उज्जैन ग्रामीण, देवेन्द्र पटेल को रायसेन, सिद्धार्थ कुशवाहा को सतना ग्रामीण, जयवर्धन सिंह को गुना, ओमकार सिंह मरकाम को डिंडौरी और संजय उइके को बालाघाट जिले में संगठन को अधिक सशक्त और सक्रिय बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं युवा नेत्री प्रतिभा रघुवंशी को खंडवा शहर, विजयलक्ष्मी तंवर को आगर मालवा, सुनीता पटेल को नरसिंहपुर एवं सरस्वती सिंह मरकाम को सिंगरौली ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाया है।

संगठन की मजबूती में मील का पत्थर साबित होगा यह निर्णय

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार 16 अगस्त 2025 की शाम अपने नव निर्वाचित जिला अध्यक्षों की सूची सोशल मीडिया पर एक सन्देश के साथ पोस्ट की है। जिसे हम अपने पाठकों के लिए यहां शब्दशः प्रसारित कर रहे हैं-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी के मार्गदर्शन एवं नेता प्रतिपक्ष, जननायक श्री राहुल गांधी जी की मंशानुरूप मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया गहन विचार-विमर्श, सांगठनिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए सफलतापूर्वक पूर्ण की गई। इस अभियान के अंतर्गत नव-निर्वाचित जिला अध्यक्षों का चयन किया गया, जो संगठन की मजबूती और विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा।
सभी नव-निर्वाचित जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी प्रदेश प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी की आशाओं के अनुरूप कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाते हुए अपने-अपने जिलों में संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे और संगठन सृजन अभियान की सार्थकता को धरातल पर साकार करेंगे।

मध्य प्रदेश के नव निर्वाचित कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची देखें-

प्रथम पृष्ठ-01

दिव्तीय पृष्ठ-02

तृतीय पृष्ठ-03