प्रधानमंत्री सड़क की बारिश में बह गई पुलिया, 48 घंटे से गांव का सम्पर्क टूटा

0
446
पन्ना जिले में गत दिवस अतिवृष्टि के दौरान बरियारपुर कुर्मियान गांव को अजयगढ़ से जोड़ने वाली पीएमजीएसवाई सड़क की पुलिया पानी में बह गई।

 पन्ना जिले के बरियारपुर कुर्मियान गांव के पहुँच मार्ग का मामला

  आठ साल पहले निर्मित सड़क वर्तमान में है मेंटेनेंस अवधि में

शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में गत दिनों अतिवृष्टि के चलते बाढ़ जैसे हालात निर्मित रहे। नदी-नालों के उफान पर होने से कई गावों एवं इलाकों का उनके तहसील व जिला मुख्यालय से कई घंटों तक संपर्क टूटा रहा। भारी बारिश के बीच जिले के अजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत बरियारपुर कुर्मियान ग्राम के पहुँच मार्ग एवं पुलिया का कुछ हिस्सा पानी में बह गया। जिससे गांव का सम्पर्क विकासखंड मुख्यालय से पूरी तरह से टूट चुका है। लगभग 48 घंटे बाद भी सीधे सम्पर्क को बहाल करने के लिए प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालने अथवा कुछ किलोमीटर लंबा चक्कर काटकर आवागमन करने को मजबूर हैं।
गांव की दूरी की जानकारी देने वाला मील का पत्थर।
बरियारपुर कुर्मियान ग्राम को विकासखंड मुख्यालय अजयगढ़ से जोड़ने तथा ग्रामीणों को बारहमासी सुगम आवागमन सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 4 किलोमीटर लम्बाई वाले पहुँच मार्ग का निर्माण कराया गया था। अजयगढ़ मुख्य मार्ग से बरियारपुर कुर्मियान ग्राम तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग का निर्माण लगभग 8 वर्ष पूर्व हुआ था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) पन्ना के सहायक मैनेजर रोहित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सड़कों का गारंटी पीरियड 5 वर्ष का होता है। भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुई बरियारपुर कुर्मियान ग्राम की सड़क का गारंटी पीरियड लगभग 3 साल पहले समाप्त हो चुका है। वर्तमान में यह सड़क मेंटेनेंस पीरियड में है। अतिवृष्टि में उक्त सड़क एवं पुलिया का कुछ हिस्सा बहने के कारण गांव का सम्पर्क टूट चुका है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए आवागमन सुविधा बहाल करने के लिए तात्कालिक व्यवस्था बनाने के संबंध में अजयगढ़ एसडीएम से चर्चा हुई है। स्थल पर डायवर्सन निर्माण में आ रही समस्या से उन्हें अवगत कराया है, यथाशीघ्र समस्या का समाधान होते ही डायवर्सन बनाकर आवागमन को बहाल कर दिया जाएगा। वहीं वर्षाकाल समाप्त होने के बाद फल्ड डैमेज के प्रावधान के तहत सड़क एवं पुलिया के क्षतिग्रस्त हिस्से का सुधार कार्य कराया जाएगा। पीएमजीएसवाई के सहायक मैनेजर श्री जैन सड़क एवं पुलिया के बहने का कारण अतिवृष्टि को मानते हैं, वे सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता होने अथवा निर्माण के दौरान निर्धारित अनुपात में मटेरियल न डालने जैसे ग्रामीणों के आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर रहे हैं।

क्यों बह गई पुलिया?

बरियारपुर कुर्मियान पहुंच मार्ग की पुलिया एवं सड़क का कुछ हिस्सा शुक्रवार की सुबह जब अचानक पानी में बहा तब वहां बारिश हो रही थी। सड़क के क्षतिग्रस्त होने के 4 दिन पूर्व से उक्त इलाके सहित समूचे पन्ना जिले में रुक-रूककर लगातार भारी बारिश होने के कारण हर तरफ पानी-पानी हो चुका था। केन की सहायक नदियों-नालों के उफान पर होने से पानी की निकासी पर्याप्त मात्रा में संभव नहीं हो पा रही थी। इन परिस्थितियों में बरियारपुर कुर्मियान पहुंच मार्ग पर बने स्लैब कल्वर्ट (पुलिया) के आसपास भरे पानी का दवाब अत्याधिक बढ़ने के कारण सड़क एवं पुलिया को जोड़ने वाले हिस्से एप्रोच स्लैब के नीचे की मिट्टी का कटाव हो गया। जिससे सड़क और पुलिया का खोखला हो चुका हिस्सा पानी में बह गया।