कैंपस प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों के साथ पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई एवं पन्ना का स्टॉफ और भगवती प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि।
* पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में माइक्रोमैक्स की सहायक कम्पनी का प्लेसमेंट आयोजित
पन्ना। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना एवं पवई के विद्यार्थी अब मोबाइल फोन समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान (टीव्ही, लैपटॉप आदि) बनाने वाली दिग्गज कंपनियों के लिए पार्ट्स बनाएंगे। इस काम के लिए 22 विद्यार्थियों का चयन गत दिवस पॉलीटेक्निक कॉलेज पवई में आयोजित हुए कैंपस प्लेसमेंट में माइक्रोमैक्स की सहायक कम्पनी भगवती प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया। कंपनी के अधिकारियों ने चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान कर जल्द से जल्द जॉइन करने के निर्देश दिए। पढाई पूरी होते ही कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने पर युवाओं की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। बेहतर रोजगार मिलना उनके लिए सबसे बड़े सपने के सच होने जैसा है। चयनित युवाओं को गुरुजनों एवं उनके परिजनों ने बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में गत दिवस माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी भगवती प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम की शुरआत करते हुये संस्था के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी रामपाल कुशवाहा द्वारा प्लेसमेंट में आयोजित सभी विद्यार्थियों को इस संस्था में पूर्व में हुये प्लेसमेंट की जानकारी दी तथा संस्था के अधिकारियों का स्वागत किया गया । इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि एचआर मैनेजर चंद्रकांत मिश्रा ने अपनी कम्पनी की प्रोफाइल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भगवती कम्पनी विभिन्न मोबाइल कंपनियों के पार्ट्स, टीवी के पार्ट्स, लैपटॉप के पार्ट्स आदि बनाती है। कम्पनी के वर्तमान में उत्तराखण्ड, राजस्थान, हैदराबाद में कम्पनी के प्लांट मौजूद हैं। वर्तमान में बीजिंग (चीन) के साथ भी टाई अप में कम्पनी काम कर रही है। हमारी कंपनी में लगभग 60 प्रतिशत महिलाओं के द्वारा काम किया जा रहा है।
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना से आए उत्कर्ष श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष सीएसई द्वारा विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत करते हुये प्लेसमेंट की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुये विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान सीखे गए ज्ञान का सही उपयोग करते हुये कंपनी द्वारा कराये जाने वाले हेंड ऑन कार्य के बारे में बताया। श्रीवास्तव कहा कि कोई भी कंपनी सीधे प्रोडक्ट मैनुफैक्चरिंग में चयनित विद्यार्थियों से कार्य कराने वाली है जो की ट्रेनिंग के आनुसार भी बहुत अच्छा होगा।
पॉलीटेक्निक कॉलेज पवई के प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि पढ़ाई और जॉब के बीच को भरने के लिए ऐसे हैंड ऑन ट्रेनिंग सह प्लेसमेंट की आवश्यकता होगी। त्रिपाठी ने प्लेसमेंट को अवसर के रूप में बताया कि कई बार पूरे जीवन में अवसर नहीं मिल पाता इसलिए जैसे ही अवसर मिले उसका सही लाभ उठाएँ। उल्लेखनीय है कि इस प्लेसमेंट में कुल 103 रजिस्ट्रेशन हुये थे जिसमें से कुल 22 विद्यार्थियों का चयन कंपनी द्वारा किया गया। कंपनी के अधिकारियों ने रचना यादव, नीरज यादव, संत कुमार चौधरी, शालिनी शंकर को तुरंत ऑफर लेटर देकर दो दिवस में जॉइन करने के निर्देश दिये गए। शेष सभी चयनित को भी जल्द से जल्द ऑफर लेटर देकर जॉइन करने के निर्देश दिये हैं। कंपनी के एचआर मिश्रा जी द्वारा उच्च अध्ययन हेतु इच्छुक विद्यार्थियों को पूरा अवसर देने तथा उनके इस अवधि को कार्य दिवस में गिनने का भी आश्वासन दिया गया।
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई एवं पन्ना के चयनित विद्यार्थियों को संस्था के आकाश गुप्ता, एन पी वर्मा, ज्ञानेन्द्र सिंह, सन्नी कचेर, सचिन चौरसिया, नीषी गर्ग, दीपचन्द अहिरवाल, पुष्पेंद्र गौतम, प्रशांत कुमार, ज्योत्सना पटेल, श्रीमति रमा सोनी, बसंत बागरी, कृष्ण कुमार, मयंक भगत, नीरज सेन, महेंद्र अहिरवार, सुश्री राखी परमार, शैलेंद्र शुक्ला, इरशाद अली, श्रीमति प्रसून रेले ने बधाई दी है। कैंपस प्लेसमेंट को सफल बनाने में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना के प्लेसमेंट प्रभारी हरगोविंद कुर्मी, राजेश सेन, देवेंद्र गर्ग, पुनीत द्विवेदी, सुशील, प्रवीण, विकास, श्रीमति राखी खंगार ने विशेष सहयोग दिया।