* सेवादल ने मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
* ‘वोट लेने के समय जनता भगवान, वोट लेने के बाद जनता भिखारी’
पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश की जनता को भिखारी कहने वाले पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल विपक्ष के निशाने पर हैं। उनके आपत्तिजनक बयान पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस सड़कों पर उतरकर मंत्री के खिलाफ प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन कर रही है। पन्ना में सेवादल ने मंत्री पटेल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे प्रदेश की 7 करोड़ जनता का अपमान बताया है। कांग्रेस सेवादल ने राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मंत्री पटेल से प्रदेश की जनता से सार्वजानिक रूप से माफ़ी मंगवाने साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।
मंत्री प्रहलाद पटेल के आपत्तिजनक बयान के बाद उनके खिलाफ विरोध तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में पन्ना में बीते दिवस कांग्रेस के सेवादल प्रकोष्ठ ने मंत्री पटेल के खिलाफ प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है। कांग्रेस सेवादल प्रकोष्ठ पन्ना के जिला अध्यक्ष रामबहादुर द्विवेदी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री पटेल का घोर निंदनीय बयान प्रदेश की जनता के प्रति सत्ताधारी दल की घटिया सोच को उजागर करता है। साथ ही इससे भाजपाईयों के दोहरे चरित्र को भलीभांति समझा जा सकता है। चुनाव के समय वोट लेने के लिए ये लोग जनता को भगवान कहते हैं और चुनाव के बाद वही जनता इनके लिए भिखारी हो जाती है। सत्ता के अहंकार में पटेल शायद यह भूल गए हैं कि उन्हें मंत्री के रूप में प्रतिमाह प्राप्त होने वाले वेतन-भत्ते जनता के द्वारा दिए जाने वाले टैक्स से ही मिलते हैं। गरीब जनता को सरकार द्वारा कई तरह की सुविधाएँ देने के एवज में भीख मांगने जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए मंत्री ने जनता के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है। कांग्रेस सेवादल ने महामहिम राज्यपाल से मंत्री प्रहलाद पटेल से जनता से सार्वजानिक रूप से माफ़ी मंगवाने के साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से मंत्रिमंडल बर्ख़ास्त करने की मांग की है।
जुमला साबित हो रहे भाजपा के चुनावी वादे
