दौरा कार्यक्रम के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार मंगलवार 11 फरवरी को सुबह 10 बजे विदिशा पहुंचकर स्थानीय सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनसामान्य से भेंट करेंगे। इसके बाद कुरवाई, बीना, खुरई रेस्ट हाउस में कांग्रेसजनों से मुलाकत करेंगे। खुरई से प्रस्थान कर शाम 6 सागर पहुंचकर स्थानीय सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। सागर में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन श्री सिंघार बुधवार 12 फ़रवरी को अल्प प्रवास पर बण्डा, बड़ामलहरा, खरगापुर, महारजपुर, छतरपुर, राजनगर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। नेता प्रतिपक्ष रात्रि विश्राम खजुराहो में करेंगे।
अगले दिन गुरुवार 13 फरवरी को वे खजुराहो से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे पन्ना पहुंचेंगे। पन्ना में श्री जुगुल किशोर जी मंदिर के दर्शन करने के पश्चात स्थानीय सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनसामान्य से चर्चा करेंगे। तदुपरांत नेता प्रतिपक्ष पन्ना से प्रस्थान कर अमानगंज, पवई, दमोह, जबेरा एवं देवरी पहुंचकर कार्यक्रतों से मुलाकत करेंगे। नेता प्रतिपक्ष रात्रि विश्राम देवरी रेस्ट हाउस में करेंगे।