शांति समिति की बैठक में आगामी पर्वों की व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
दुर्गा पंडालों में डीजे बजाने सहित अन्य विषयों पर सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय
शहडोल। (www.radarnews.in) आगामी नवरात्र एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्टर कार्यालय शहडोल के सभागार में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आगामी नवरात्र का पर्व एवं दीपावली का पर्व शांति और सौहार्दपूर्वक मनाया जाए।
छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु बनाएं कुंड
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि नगर में छोटी-छोटी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु स्थलों को चिन्हित कर कुंड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थालों के घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग, पेयजल व्यवस्था जैसे अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं थाना प्रभारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर पटाखे बनाने वाले लाइसेंसधारियों के पटाखा स्थलों का निरीक्षण कर लें तथा पटाखा स्थल निर्धारित मापदंडों के अनुसार रहें यह सुनिश्चित करें।
जवारे विसर्जन का समय और रूटचार्ट करें निर्धारित
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि रावण दहन में सभी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, थाना प्रभारी एवं तहसीलदार संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत मंदिरों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जवारे विसर्जन हेतु समय व रूटचार्ट भी निर्धारित कर लें। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा पंडालों में डीजे बजाने, मार्ग परिवर्तन जैस अन्य विषयों पर चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से आवश्यक निर्णय लिए गए।
इनकी रही उपस्थिति
गौरतलब है कि, 2 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा स्थापना, 12 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, विजयादशी (दशहरा) एवं 31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका घनश्याम जायवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री आर. अंजली (IAS), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह (IAS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, शांति समिति के सदस्यगण सहित थाना प्रभारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।