* गणेश विसर्जन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के दिए निर्देश
शहडोल।(www.radarnews.in) पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने गणेश विसर्जन स्थल दियापीपर सोन नदी घाट का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के लिए आने जाने हेतु मार्ग का समतलीकरण का कार्य किया जाए। कलेक्टर ने नदी घाट में विसर्जन स्थल पर समुचित लाइटिंग, वाहन पार्किग, घाट में बैरिकेटिंग, रस्सी, गोताखोरों जैसी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह (IAS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, तहसीलदार सोहागपुर दिव्या मरावी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।