पन्ना/अजयगढ़। (www.radarnews.in) जिले के अजयगढ़ थाना की पुलिस चौकी हनुमतपुर चौकी अंतर्गत आने पाठा के जंगल में आज सुबह अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जंगल में लकड़ी बीनने गईं महिलाओं ने इसकी सूचना स्थानीय किसान सुम्मेर सिंह को दी। घटना की गंभीरता को देखते किसान के द्वारा तुरंत पुलिस चौकी प्रभारी को जानकारी दी गई। नवयुवक मृतक की शिनाख्त पाठा ग्राम निवासी होमराज कौंदर पिता संता कौंदर उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में की गई। प्रारम्भिक पुलिस जांच में युवक के द्वारा आत्मदाह करने की बात सामने आई है। पंचनामा कार्रवाई और शव के पोस्टमार्टम के बाद अजयगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
शव के पास केरोसिन तेल की बोतल, लाइटर और माचिस मिली
अजयगढ़ थाना प्रभारी एवं निरीक्षक रामहर्ष सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार 4 फरवरी 2024 की सुबह होमराज कौंदर रोज की तरह सुबह किसी को बिना कुछ बताए घर से निकला था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो भाई और पिता द्वारा गांव सहित आसपास खोजबीन की गई। लेकिन देर रात कोई सुराग नहीं लग सका। सोमवार सुबह कुछ महिलाएं जब लकड़ी बीनने जंगल पहुंचीं तो झाड़ियों के नजदीक एक अधजला शव देख दंग रह गईं। जंगल में शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान शव के समीप एक बोतल मिली जिसमें थोड़ा सा केरोसिन बचा था। वहीं माचिस और लाइटर भी पड़ा मिला। थाना प्रभारी अजयगढ़ ने बताया कि मृतक की शिनाख्त उसके भाई और पिता के द्वारा होमराज कौंदर के रूप में की गई है।
15 दिन पूर्व भी किया था आत्मदाह का प्रयास
परिजनों से पता चला है,मृतक होमराज कौंदर मानसिक रूप से बीमार था। संता कौंदर ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे का पिछले तीन साल से ग्वालियर में इलाज चल रहा था। करीब पखवाड़े भर पूर्व भी होमराज ने स्वयं को जिंदा जलाने (आत्मदाह) करने का प्रयास किया था। लेकिन समय रहते इसका पता चलने पर परिजनों ने उसे आत्मदाह करने रोक लिया था। घर से लापता विक्षिप्त युवक की अधजली लाश आज सुबह जिन परिस्थितियों में मिली उसे दृष्टिगत रखते हुए प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या (Suicide Case) का प्रतीत हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि, होमराज कौंदर ने अपने ऊपर केरोसिन तेल (मिट्टी तेल) डालकर खुद को आग लगाई है।