मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चौथी सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम, बुधनी से सीएम शिवराज लड़ेंगे चुनाव

0
461
सांकेतिक चित्र।

*    मंत्रियों के नहीं कटे टिकिट, पन्ना सीट से बृजेन्द्र पर पुनः भरोसा जताया 

भोपाल। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच मध्यप्रदेश के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार 9 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें 57 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही शिवराज को लेकर चल रहीं तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। बीजेपी ने बुंदेलखंड अंचल के सभी मंत्रियों पर भरोसा जताते हुए पुनः उनके नाम का ऐलान किया है। भाजपा की यह सूची चुनाव की घोषणा के साथ ही आ गई है। इससे पहले मध्यप्रदेश में बीजेपी तीन सूचियों में 79 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।
सांकेतिक चित्र।
आज जारी चौथी सूची सागर जिले के तीन मंत्रियों नाम शामिल है। गोपाल भार्गव, गोविन्द सिंह राजपूत और भूपेन्द्र सिंह को टिकट मिला है। प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को भी फिर से टिकट मिल गया है। इसके साथ ही खरगापुर से राहुल सिंह लोधी और कटनी जिले विजयराघौगढ़ सीट से संजय सत्येन्द्र पाठक को टिकट मिला है। सूची के अनुसार राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना सीट से चुनावी समर में उतरेंगे।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चौथी सूची में घोषित उम्मीदवारों के नाम एवं विधानसभा क्षेत्र-

पृष्ठ-01
पृष्ठ-02
पृष्ठ-03
पृष्ठ-04
पृष्ठ-05