मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

0
647
मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार।

*     एमपी की सभी 230 सीटों पर एक चरण में 17 नवंबर को होगा मतदान

*     पांचों राज्यों में मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी

नई दिल्ली।(www.radarnews.in) मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। भारत निर्वाचन आयोग ने आज यानी सोमवार (9 अक्टूबर 2023) को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना तथा मिजोरम के आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही इन पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इन पांचों राज्यों में 679 विधानसभा सीट वोट डाले जाएंगे। इन पांच राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाताहैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता हैं, जबकि 7 करोड़ महिला मतदाता हैं। पाँचों राज्यों में 60 लाख युवा पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, पिछले 6 माह से हमारी टीम चुनाव की तैयारी कर रही थी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिर्फ छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा। जबकि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को तो वहीं मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होंगे। जबकि राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी अर्थात इन राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को ही घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी को तीन बार अपने संबंध में विज्ञापन देने होंगे और राजनीतिक दलों को भी बताना होगा कि उन्होंने ऐसे लोगों को क्यों चुना। इसके अलावा राजनीतिक दलों को यह सूचना देनी होगी कि चुनाव लड़ने के लिए उन्हें धन कहां से मिले। अब राजनीतिक दलों को डिजिटली यह रिपोर्ट देनी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हर 2 किलोमीटर के दायरे में मतदान केन्द्र होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने पाँचों राज्यों के सभी वोटर्स से विशेषकर युवाओं, महिलाओं एवं शहरी मतदाताओं आव्हान किया है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

मध्यप्रदेश का चुनावी कार्यक्रम एक नजर में –

*   चुनाव के लिए अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी.
 नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी. 
*   नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्तूबर को की जाएगी. 
 नाम वापस लेने की अंतिम तारीख दो नवंबर होगी.
*   विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा.
 मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

किस राज्य में अभी किसकी है सरकार

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी महीने अलग-अलग तारीखों पर समाप्त होगा। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति पार्टी की सरकार है। जबकि छत्तीसगढ़ हुए राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सत्ता में है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसम्बर को समाप्त होगा। पूर्वोत्तर के इस राज्य में मिजो नेशनल फ़्रंट सत्ता में है।